एक दिन में कोरोना ने ली 460 लोगों की जान, 11 हजार से अधिक संक्रमित भी मिलें

देश में कोरोना

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले अब भी 11 हजार से अधिक देखने को मिल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना से 460 लोगों की मौत हुई है। इसी अवधी में 11 हजार से अधिक संक्रमित भी मिले हैं। देश में अब तक 4,61,849 लोगों की घातक वायरस की वजह से जान जा चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना  के 11,466 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 24 घंटों में कुल 11,961 डिस्चार्ज भी हुए है। कुल रिकवरी दर लगभग 98.25 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है और कुल रिकवरी डेटा 3,37,87,047 तक पहुंच गया है।

मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामले घटकर 1,39,683 (264 दिनों में सबसे कम) हो गए हैं। देश में अब कुल मौत का आंकड़ा 4,61,849 है। भारत में, कोरोना महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी। इसके साथ ही देश में बुधवार को 52,69,137 लोगों का टीकाकरण किया गया है, जिसके बाद देश में कुल कोरोना टीकाकरण की संख्‍या 1,09,63,59,208 पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 12,78,728 लोगों का कोरोना टेस्‍ट किया गया है।

यह भी पढ़ें- देश में 266 दिन बाद कोरोना के सबसे कम 10,126 संक्रमित आए सामने, 332 लोगों की मौत

राज्य सरकार ने मंगलवार को कहा कि इस बीच, केरल में 6,409 ताजा कोरोना वायरस संक्रमण और 384 मौतें दर्ज की गईं, जिससे केसलोड बढ़कर 50,27,318 और मृत्यु दर 34,362 हो गई। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोमवार से 6,319 और लोगों के वायरस से उबरने के साथ, कुल ठीक होने वालों की संख्‍या 49,21,312 हो गई और सक्रिय मामले आज 71,020 तक पहुंच गए।

इसमें कहा गया है कि 384 मौतों में से 47 पिछले कुछ दिनों में और 337 को केंद्र और सुप्रीम कोर्ट के नए दिशानिर्देशों के आधार पर अपील प्राप्त करने के बाद कोविड मौत के रूप में नामित किया गया था। पिछले 24 घंटों में 68,692 नमूनों की जांच की गई।

यह भी पढ़ें- त्योहारों के सीजन में UP में कोरोना के आंकड़े ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में मिले 20 संक्रमित