प्रधानमंत्री ने किसानों को ‘नुआखाई’ की बधाई देकर कहा, ‘‘यह शुभ दिन सभी के जीवन में लाए समृद्धि व अच्छा स्वास्थ्य

'मन की बात'
पीएम मोदी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। किसानों के त्योहार ‘नुआखाई’ के मौके पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को इसकी बधाई दी है। आज पीएम ने अन्नदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही देश का पेट भरता है।

प्रधानमंत्री ने आज सोशल मीडिया के जरिए कहा कि ‘‘नुआखाई का यह विशेष मौका हमारे किसानों की मेहनत का पर्व है। उनके ही प्रयासों से देश का पेट भरता है।’’

मोदी ने कहा कि नुआखाई के विशेष अवसर पर हम किसानों की मेहनत का जश्‍न मनाते हैं। उनके प्रयासों के बल पर ही हमारे राष्ट्र का पालन होता है।

साथ ही पीएम मोदी ने अच्‍छा होने की कामना करते हुए कहा है कि, नुआखाई का शुभ दिन सभी के लिए समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लाए। नुआखाई जुहार।’’

यह भी पढ़ें- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के चलते किसान हो रहें प्रताड़ित, योगी सरकार किसानों के घर से गेंहू खरीदने का करें प्रबंध: कांग्रेस

उल्‍लेखनीय है कि ‘नुआखाई’ देश के कई इलाकों खासकर ओडिशा में प्रमुख तौर पर मनाए जाने वाला कृषि त्योहार है। इसमें फसलों, अच्छी बारिश और खेती के लिए अनुकूल मौसम के लिए देवताओं की पूजा कर आभार व्यक्‍त करते हैं।

परंपरा के अनुसार, किसान अपनी पहली फसल का अन्न देवताओं को चढ़ाते हैं। परिवार का मुखिया घर के देवता की पूजा करता है और चावल व अन्य भोज्य पदार्थ अर्पण करके प्रसाद के तौर पर इनका परिजनों में वितरण करता है।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, गरीबों की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के साथ आधुनिक प्रोजेक्‍ट पर भी कर रहें काम