MP: मंत्री अरविंद भदौरिया पाए गए कोरोना संक्रमित, कल कैबिनेट में लिया था भाग, लखनऊ पहुंच लालजी टंडन के अंतिम संस्‍कार में भी हुए थे शामिल

गले में भगवा गमछा लपेट अरविंद भदौरिया।

आरयू वेब टीम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट में मंत्री अरविंद भदौरिया कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। कल ही उन्होंने मंत्री परिषद की बैठक में भाग लिया था इसके अलावा पिछले एक सप्ताह में वह हजार से ज्यादा लोगों से मिले हैं, क्योंकि उनके विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने एक भव्य स्वागत समारोह में भाग लिया था।

कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया की रिपोर्ट कोरोना पॉजिविट आने के बाद उन्हें देर रात भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक उनमें कोरोना वायरस संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है, लेकिन फिर भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इस बात की पुष्टि करते हुए भदौरिया ने कहा कि कल उन्हें गले में खराश का अनुभव हो रहा था। इसी के चलते उन्होंने कोरोना वायरस की जांच करवाई। जांच रिपोर्ट में उन्हें पॉजिटिव बताया गया इसलिए वह चिरायु अस्पताल आकर भर्ती हो गए हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोविड-19 की जांच कराने की अपील की है।

यह भी पढ़ें- देश में एक दिन में मिलें कोरोना के रिकॉर्ड 45,720 मरीज, 1129 की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 12 लाख के पार, जानें सभी राज्‍यों का हाल

गौरतलब है कि सहकारिता मंत्री भदौरिया बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे। इसके साथ ही वह लखनऊ में राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ ही वे विशेष विमान से अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे।

वहीं इससे पहले 19 जुलाई को अरविंद भदौरिया केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के भाई अजय सिंह तोमर के अंतिम संस्‍कार में भाग लेने के लिए ग्‍वालियर स्थित उनके आवास भी पहुंचें थे। अब इनके संपर्क में आए सभी लोगों को एहतियात के लिए क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा जा रहा है और सभी की कोरोना जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें- रक्षामंत्री, CM योगी व शिवराज सिंह चौहान समेंत तमाम हस्तियों ने लालजी टंडन को दी श्रद्धांजलि

मध्य प्रदेश में अरविंद भदौरिया के पहले कई विधायक और नेता कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। जिनमें धार विधायक नीना वर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी, जबलपुर से लखन घनघोरिया, सिरमौर से विधायक दिव्यराज सिंह भी शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं और कुछ का इलाज चल रहा है।