अस्‍पताल की बदहाली का Video शेयर कर प्रियंका ने कहा, “सुधारने नहीं, इन्‍हें छिपाने में है लखनऊ में बयान देने वाले CM की रुचि”

महोबा जिला अस्पताल
जिला अस्पताल में भरे पानी में आते-जाते लोग।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना काल में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में पाई जा रही खामियों व लापरवाही को लेकर अकसर ही कांग्रेस महासचिव ने योगी सरकार पर सवाल उठाएं हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को भी प्रियंका गांधी ने महोबा में बारिश के कारण जिला अस्पताल में भरे पानी को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि लखनऊ में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं पर बयान देने वाले सीएम की रुचि इन्‍हें सुधारने में नहीं बल्कि छिपाने में है।

प्रियंका गांधी ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से महोबा जिला अस्‍पताल में भरे बारिश के पानी का एक वीडियो ट्वीट किया। साथ ही यूपी कांग्रेस की प्रभारी ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाएं चाकचौबंद होनी चाहिए। मगर महोबा के महिला अस्पताल का ये हाल है।

साथ ही उन्‍होंने कहा कि आपने बरेली, गोरखपुर के अस्पतालों में भी अव्यवस्थाओं की दशा देखी। लखनऊ में स्वास्थ्य सुविधाओं के ऊपर बयान देने वाले सीएम की रुचि इन हालातों को सुधारने में नहीं, इन्हें छिपाने में है।’

वहीं शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरे अस्‍पताल वार्ड व अन्‍य जगह पानी से लबरेज है। यहां तक कि जहां दवाएं रखी जाती वो जगह भी पानी से भरी हुई दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के वीकेंड लॉकडाउन पर प्रियंका ने कोरोना ग्राफ शेयर कर कहा, असफलताओं को छिपाने के लिए जारी है खिलवाड़

मालूम हो कि जिले में हुई एक घंटे की बारिश ने महोबा जिला अस्पताल की पोल खोल कर रख दी। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, कैंपस सहित महिला वार्ड भी पानी से भर गया। अस्पताल में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था। मरीज व तीमारदार या तो पलंग के ऊपर दिखाई दिए या फिर अपने कपड़े ऊपर किए आते-जाते दिखे। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जहां आपातकालीन सेवाएं दी जाती है, वहां पूरा तरह से पानी से भरा हुआ था। इतना ही नहीं, महिला वार्ड का और भी बुरा हाल था, जहां औरतें और बच्चे सभी पलंग के ऊपर बैठे हुए थे। मरीजों और तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- UP में कोरोना के तेजी से फैलने का ग्राफ शेयर कर बोलीं प्रियंका, टेस्टिंग पर ध्यान न देन व आंकड़ों की बाजीगरी के चलते देखने को मिल रहा विकराल रूप