जम्मू-कश्मीर के बडगाम में CRPF की टीम पर आतंकियों का ग्रेनेड हमला, दो जवान व चार नागरिक घायल

चार आतंकी ढेर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्‍मू-कश्‍मीर के बडगाम में आतंकियों ने पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार को दूसरा ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में पुलिस का एएसआइ, सीआरपीएफ जवान समेत छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें चार स्थानीय नागरिक शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। साथ ही पुलिस मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है।

पुलिस के अनुसार आतंकवादियों ने यह ग्रेनेड हमला करीब पौने बारह बजे के करीब किया। बडगाम की पाखरपोरा मार्केट में जब सभी लोग अपनी जरूरत का सामान खरीद रहे थे तभी कुछ संदिग्ध आतंकी वहां आए। उन्होंने मार्केट में सुरक्षा व्यवस्था बना रहे सीआरपीएफ व जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका।

निशाने पर न गिरकर यह ग्रेनेड सुरक्षाकर्मियों से कुछ दूरी पर फटा परंतु उसकी चपेट में आकर जम्मू-कश्मीर पुलिस का एएसआइ गुलाम रसूल उर्फ दिलावर, सीआरपीएफ कांस्टेबल संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा मार्केट में खरीददारी कर रहे चार स्थानीय नागरिक भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें दो की पहचान शफीक अहमद नाजर, इरफान वानी के तौर पर हुइ है अन्य दो घायलों में महिलाएं शामिल हैं। सुरक्षाबलों व स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए उपजिला अस्पताल पाखरपोरा पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ढेर किए तीन आतंकी

डाक्टरों का कहना है कि सीआरपीएफ जवान के घुटने पर मामूली चोटें आई है। प्राथमिक उपचार के बाद घायल स्थानीय नागरिकों को एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। इनमें दो को गंभीर चोटे आई हैं।

जिला बडगाम में यह दूसरा ग्रेनेड हमला है। इससे पहले कुछ आतंकवादियों ने जिला बडगाम में ही वागूरा पावर ग्रिड स्टेशन में तैनात सीआइएसएफ जवान को निशाना बनाते हुए उन पर ग्रेनेड फेंका था। इस हमले में भी एक जवान घायल हो गया था। घायल जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जवान को मामूली चोटें आई थी और अभी उसकी हालत बेहतर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- J-K: हंदवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के कर्नल व मेजर समेत पांच जवान शहीद, दो आतंकी भी ढेर

गौरतलब है कि इससे पहले कल यानी सोमवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए। हमले में चार जवान घायल भी हुए हैं। कार सवार दहशतगर्दों ने सीआरपीएफ पार्टी को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की। सीआरपीएफ जवानों की जवाबी कार्रवाई से दहशतगर्द मौके से भाग निकले। इस हमले की जिम्मेदारी द रिजिंटेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकियों ने किया CRPF पर हमला, तीन जवान शहीद