पेट्रोल-डीजल व गैस के बढ़ते दामों पर मायावती ने कहा, देश की सभी सरकारें उठाएं प्रभावी कदम

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोनाकाल में तंगहाली की मार झेल चुकी जनता अब तेजी से बढ़ते पेट्रोल-डीजल व गैस के अलावा अन्‍य घरेलू सामानों के दामों से परेशान है। ऐसे में गुरुवार को बसपा सुप्रीमो ने केंद्र समेत देश की सभी राज्‍यों से इस मसले को हल करने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।

यूपी की पूर्व सीएम ने आज इस बारे में ट्विट कर कहा है कि देश में एक तरफ आए दिन पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस आदि की बढ़ती कीमतों ने तथा वहीं दूसरी तरफ रोजमर्रा की वस्तुओं के बढ़ते हुए दामों से आमजन-जीवन पुरी तरह से अस्त-व्यस्त व त्रस्त। केंद्र व सभी राज्य सरकारें जनता के राहत के लिए तुरंत सख्त व प्रभावी कदम उठाएं। वहीं अपने ट्विट के अंत में मायावती ने उक्‍त मांग को बीएसपी की मांग बताया है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने कहा, सपा-भाजपा सरकार ने BSP सरकार की योजनाओं के नाम ही नहीं बदले बल्कि…

सतीश मिश्र ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना

वहीं आज बसपा के राष्‍ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने महंगाई के मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। सतीश मिश्र ने कहा है कि अब यूपी में भी पेट्रोल का शतक पूरा हो गया और सरकार मूकदर्शक बनी है। मंहगाई से त्रस्त जनता अब जल्द ही भाजपा सरकार का विकेट गिरायेगी।

यह भी पढ़ें-चुनावी लाभ के लिए आवास आवंटन में जल्दबाजी ठीक नहीं: मायावती