मायावती ने कहा, सपा-भाजपा सरकार ने BSP सरकार की योजनाओं के नाम ही नहीं बदले बल्कि…

दलितों के आवास पर अतिक्रमण

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने शनिवार को भाजपा व सपा पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा है कि राजनीतिक व जातिगत नफरत के चलते भाजपा व सपा सरकार ने बसपा सरकार की योजनाओं के नाम ही नहीं बदले हैं, बल्कि उन्हें बंद या निष्क्रिय कर जनहित के साथ घोर खिलवाड़ करने का काम किया है।

सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली मायावती ने आज एक बार फिर ट्विटर के जरिए विरोधियों पर हमला बोला है। बसपा सुप्रीमो ने ट्विट कर कहा है क‍ि बीएसपी सरकार के दौरान यूपी के विभिन्न जिलों की तरह आगरा में भी गरीबों के लिए आवास बनाए गए, जिसकी जन सराहना हुई। किन्तु सत्ता परिवर्तन के कारण जनहित की ऐसी कई परियोजनाएं अधूरी रह गई जिन्हें पहले सपा व अब भाजपा सरकार ने द्वेषपूर्ण व्यवहार करते हुए पूरा नहीं किया, जो अति दुखद।

यह भी पढ़ें- सवा चार साल बाद मायावती ने एमएच खान व फैजान को फिर बनाया BSP का प्रवक्‍ता, पिछली बार नसीमुद्दीन इस बार आजम तो नहीं वजह

वहीं अपने एक अन्‍य ट्विट में मायावती ने कहा कि वैसे भी उत्‍तर प्रदेश व देश साक्षी है कि घोर संकीर्ण राजनीतिक व जातिगत द्वेष आदि के कारण सपा व भाजपा सरकार ने बीएसपी सरकार की योजनाओं के नाम ही नहीं बदले बल्कि उन्हें बंद या निष्क्रिय करके जनहित व जनकल्याण के साथ घोर खिलवाड़ करने का काम किया है, जो एक काला अध्याय के रूप में दर्ज रहेगा।

यह भी पढ़ें- समीक्षा बैठक में बोलीं मायावती, BSP के बेहतर विकल्प के रूप में उभरने से काफी घबराई है विरोधी पार्टियां