बांग्‍लादेश: ट्रेनों की टक्‍कर में 15 की मौत, 50 से अधिक घायल, देखें वीडियो

बांग्‍लादेश
ट्रेनों की टक्क र के बाद मौके पर जमा लोग।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। बांग्लादेश के ब्रह्मनबरिया जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। दो ट्रेनों के बीच टक्कर होने से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात दो यात्री ट्रेनों की भिड़ंत हो गई। स्थानीय पुलिस के अनुसार यह हादसा रात दो बजे हुआ। हादसे के समय उदयन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ रही थी, तभी उसकी टक्कर एक अन्य ट्रेन से हो गई। इसमें दो कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

वहीं जिला पुलिस प्रमुख ने मृतकों की संख्या की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल अन्य यात्रियों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। हादसे के तुरंत बाद बचाव और राहत अभियान चलाया गया। हांलाकि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें- हैदराबाद के काचेगुडा स्‍टेशन पर भिड़ीं ट्रेनें, दर्जनों यात्री घायल

ब्रह्मनबरिया के उपायुक्त हयात-उद-दौला खान के हवाले से कहा कि सिलहट से चटगांव जा रही उद्यान एक्सप्रेस की ढाका जा रही तुर्ना निशिता ट्रेन से मन्दोबाग स्टेशन पर देर रात टक्कर हो गई।

खान ने बताया कि यह टक्कर लोको मास्टर के सिग्नल का पालन नहीं करने की वजह से हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेल मंत्रालय के सचिव मोफज्जल हुसैन के हवाले से कहा गया कि घटना की जांच के लिए तीन अलग-अलग जांच समितियों का गठन किया गया है।

अखौरा रेलवे स्टेशन के प्रभारी श्यामलाल कांती दास ने बताया कि 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के कारण ढाका-चटगांव, ढाका-नोआखली और चटगांव-सिलहट पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है।

https://twitter.com/Unnofficial1/status/1194129180352503809?s=20

यह भी पढ़ें- बिहार: सीमांचल एक्‍सप्रेस दुर्घटनाग्रस्‍त होने से सात यात्रियों की गई जान, दो दर्जन घायल, मुआवजे का ऐलान