यूपी के तीन रेलवे स्टेशनों का नाम बदला, मां बेल्हा देवी धाम से जाना जाएगा प्रतापगढ़ जंक्शन

मां बेल्हा देवी धाम
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में एक बार फिर रेलवे स्टेशनों के नाम में बदलाव किया गया है। प्रतापगढ़ जिले के तीन रेलवे स्टेशनों के नाम को अब नया धार्मिक रंग दिया गया है। उत्तर रेलवे ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रतापगढ़ जंक्शन को अब मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के नाम से जाना जाएगा।

इसी तरह अंतू स्टेशन का नाम अब मां चंद्रिका देवी धाम अंतू और बिशनाथगंज का नाम बदलकर शनिदेव धाम बिशनाथगंज कर दिया गया है। दरअसल इसी साल अप्रैल में मोदी सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय ने इन तीनों स्टेशन के नाम बदलने के लिए रेलवे को आदेश दिए थे, लेकिन नाम लंबा होने की वजह से इनका बनाने में दिक्कत आ रही थी। उत्तर रेलवे ने अब इस समस्या का समाधान कर लिया है। रेलवे ने कोड में बदवाव करके पिछले महीने गृह मंत्रालय को भेजा था। गृह मंत्रालय की अनुमित मिलने के बाद रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया।

इन स्टेशनों के ये होंगे कोड

रेलवे के नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रतापगढ़ जंक्शन को अब मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन नाम से जाना जाएगा, जिसका कोड एमबीडीपी होगा। अंतू स्टेशन का नाम अब मां चंद्रिका देवी धाम अंतू, कोड एमसीडीए और बिशनाथगंज का नाम अब शनिदेव धाम बिशनाथगंज कोड एसबीटीजे किया गया है।

यह भी पढ़ें- राजपथ का नाम बदलकर किया “कर्तव्य पथ“, NDMC ने दी मंजूरी

बता दें कि प्रतापगढ़ के इन तीनों रेलवे स्टेशनों का नाम प्रमुख धार्मिक स्थलों के नाम पर रखा गया है। ये तीनों धार्मिक स्थल प्रतापगढ़ में मौजूद हैं, जिनकी काफी समय से मान्यता रही है। बताया जा रहा है कि यूपी के कुछ और रेलवे स्टेशनों के नाम भी जल्द बदले जा सकते हैं। मोहनलालगंद से भाजपा सांसद कौशल ने भारतीय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर श्री बुद्देश्वर धाम स्टेशन रखने का प्रस्ताव रखा था।

यह भी पढ़ें- ओपी राजभर ने की गाजीपुर जिले का नाम बदलने की मांग, CM योगी को लिखा पत्र