ओपी राजभर ने की गाजीपुर जिले का नाम बदलने की मांग, CM योगी को लिखा पत्र

गाजीपुर का नाम
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बीते दिन प्रतापगढ़ से भाजपा सांसद संगम गुप्ता ने लखनऊ जिले का नाम बदलने की मांग की, जिसे लेकर उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद अब गाजीपुर जिले का नाम बदलने की मांग उठी है। यह मांग सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने की है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेटर लिखा है।

ओम प्रकाश राजभर ने मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ से गाजीपुर ज‍िले का नाम बदलकर व‍िश्‍वाम‍ित्र नगर करने की मांग की है। राजभर ने सीएम योगी को पत्र ल‍िखकर कहा कि, “गाजीपुर के पौराणिक महत्व में महर्षि विश्वमित्र की अद्वितीय भुखिआ का वर्णन मिलता है। लिहजा गाजीपुर जिले के नाम को बदलकर विश्वामित्र नगर किया जाना चाहिए।” साथ ही उन्होंने पत्र में मुख्यमंत्री से इस सन्दर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश देने का भी अनुरोध किया है। सुभासपा के प्रवक्ता और ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने भी ट्वीट कर यह मांग उठाई है।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट ने बदला इन मंडलों का नाम, शिक्षकों को पुरस्‍कार देने समेत अन्‍य फैसलों पर भी लगी मुहर

मालूम हो कि, इससे पहले बीते दिन मंगलवार को बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने भी सीएम योगी को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने लखनऊ का नाम भगवान श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण के नाम पर करने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि, स्थानीय मान्यता के अनुसार त्रेता युग में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने बतौर अयोध्या नरेश श्री लक्ष्मण जी को भेंट दिया था।

यह भी पढ़ें- ओपी राजभर का ऑफर, दस रुपये में सदस्यता ले पाएं तीन साल सुरक्षा की गारंटी’