आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ से राजधानी दिल्ली जा रही लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन (12583) रविवार को मुरादाबाद के पास बेपटरी हो गई। ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर जाने की वजह से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इसमें किसी के हताहत नहीं होने की खबर है।
बताया जा रहा है ट्रेन आज सुबह करीब साढ़े दस बजे मुरादाबाद से पहले कटघर से गुजर रही थी, तभी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमे डबल डेकर के सी 5 और सी 7 कोच डिरेल हो गए और यात्रियों मे हड़कंप मच गया। दुर्घटना की जानकारी लगते ही मौके पर डीआरएम समेत रेलवे के अन्य आलाधिकारियों ने मोर्चा संभाला।
दुर्घटना के चलते बरेली से मुरादाबाद जाने वाला रेल मार्ग बंद हो गया है लखनऊ-मुरादाबाद रुट पर ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गईं और ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया। वहीं इस मामले में रेल विभाग का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्रथमिकता है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी यात्रियों को रेलगाड़ी के आगे वाले कोच में शिफ्ट किया गया। चार बोगियों को काटकर ट्रेन मुरादाबाद स्टेशन के लिए रवाना कर दी गई। रेलवे के उच्च अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें- कानपुर में पटरी से ट्रेन के चार डिब्बे उतरने से यात्रियों में हड़कंप, इस वजह से टला बड़ा हादसा
बतातें चलें वहीं शनिवार की शाम धनेटा स्टेशन पर मिलिट्री स्पेशल भी बेपटरी हो गई। जिससे रेल संचालन रुक गया था। तीन घंटे के प्रयास के बाद रेल रूट बहाल हो पाया। रेल प्रबंधन ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का ऐलान किया था। मिलिट्री स्पेशल के डिरेल होने से बड़ौदा हाउस तक खलबली मच गई।
शाम करीब साढ़े सात बजे स्टेशन के लूप लाइन में मिलिट्री स्पेशल पटरी से उतर गई। घटना की सूचना मिलने के बाद डाउन लाइन में ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। भुज से बरेली के बीच चलने वाली आला हजरत एक्सप्रेस दुगनपुर में खड़ी कर दी गई। जबकि नई दिल्ली से दरभंगा के बीच चलने वाली उत्तर संपर्कक्रांति एक्सप्रेस नगरिया सादात से डायवर्ट करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें- देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस को CM योगी ने झंडी दिखाकर किया रवाना, जानें इसकी विशेषताएं
वहीं सूचना के बाद बरेली से राहत और बचाव दल के साथ क्रेन बुलाई गई। धनेटा स्टेशन रामपुर और बरेली स्टेशन के बीचो-बीच स्थित है। संयोग से ट्रेन डिरेलमेंट लूप लाइन में हुई, इस वजह से रेल संचालन पर बहुत असर नहीं पड़ा। धनेटा से ट्रेन ज्यों आगे बढ़ी इसी बीच लूप लाइन में ट्रेन के दो पहिए पटरी से उतर गए। एडीआरएम अश्वनी कुमार का कहना था मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। रात के दस बजे डिब्बा पटरी पर चढ़ा दिया गया। लूप से गुजर रही ट्रेन के दो चक्के पटरी से उतरें थें।