यूपी में बड़े पैमाने पर डॉक्टरों का ट्रांसफर, लोकबंधु-झलकारी व अवंतीबाई समेत कई अस्पतालों के बदले CMS

सीएमएस का ट्रांसफर

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के स्वास्थ्य विभाग में शुक्रवार को कई मुख्य चिकित्सा अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया हैं। लखनऊ के अलावा प्रदेश के कई जिला अस्पताल के सीएमएस का भी ट्रांसफर हुआ है। प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के विशेष सचिव की तरफ से जारी आदेश में 22 डॉक्टरों का ट्रांसफर हुआ है। जिसमें लखनऊ स्थित लोकबंधु राज नारायण अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता को लोक बंधु अस्पताल का ही सीएमएस बनाया गया है।

इसके अलावा वीरांगना झलकारी बाई की मुख्य चिकित्सा अधीक्षका के तौर पर डॉ. निवेदिता कर को तैनात किया गया है। डॉ. निवेदिता वीरांगना झलकारी बाई अस्पताल में बतौर वरिष्ठ परामर्शदाता तैनात रहीं हैं। वहीं बदायूं जिला महिला अस्पताल में बतौर वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात डॉक्टर इंदुकांत को जिला महिला अस्पताल का ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है। बदायूं जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर कप्तान सिंह को जिला चिकित्सालय का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- कानपुर कमिश्‍नर राजशेखर समेत पांच IAS अधिकारियों का तबादला
यहां देखें पूरी लिस्ट-

ट्रांसफर

ट्रांसफरयह भी पढ़ें- यूपी में पांच IAS अफसरों का ट्रांसफर, दुर्गा शक्ति नागपाल बनीं DM बांदा, LDA OSD समेत 17 PCS भी बदले