आरयू वेब टीम।
मुजफ्फरनगर में आज शाम दिल को दहला देने वाला एक हादसा उस समय हो गया जब पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस (18477) खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में करीब 23 लोगों की मौत और करीब 80 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। वहीं ट्रेन के लगभग दर्जन भर डिब्बे बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। घायलों को शहरों के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कईयों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं कुछ यात्रियों को ट्रेन की बोगी काटकर निकाला जा रहा है।
हादसा कितना जबरदस्त था इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि ट्रेन की बोगियां एक दूसरे के ऊपर चढ़कर क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं तेज रफ्तार ट्रेन का एक डिब्बा तो मकान में जा घुसा। बताया जा रहा है हादसा करीब पौने छह बजे हुआ है। उस समय ट्रेन 105 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। फिलहाल राहत और बचाव दल की टीमें युद्ध स्तर पर अपना काम कर रही हैं। हालांकि अंधेरा और भीड़ होने की वजह से राहत कार्य में बाधा भी आ रही है। इसके लिए पीएसी की भी नौ टीमें मौके पर पहुंची हैं।
वहीं हादसे की वजह पता लगाने के लिए रेलवे, पुलिस व प्रशासन और एटीएस की टीमें भी अपने-अपने एंगल से काम कर रही है। हादसे की वजह से कई ट्रेनें रोक दी गई हैं। वहीं कुछ का रूट भी चेंज कर रवाना किया गया।
जारी हुआ हेल्प लाइन नंबर
रेलवे ने घटना के बाद हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया है। मुजफ्फरपुर का हेल्प लाइन नंबर 9760534054/5101, चक्रधरपुर का हेल्प लाइन नंबर 0658 7238047, 0658 7238131 और टाटा नगर रेलवे स्टेशन का हेल्प लाइन नंबर 0657 2290323\ 2290382 है।
सीएम योगी ने हादसे की जानकारी ली, रेल मंत्री ने सीनियर ऑफिसर को मौके पर भेजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में हुई ट्रेन दुर्घटना दुःखद हैं। रेल हादसे में घायल यात्रियों का समुचित इलाज होगा, हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए गए है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी ट्वीट किया और बोले, मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं। वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत साइट पर पहुंचने और त्वरित बचाव और राहत कार्यों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। मेडिकल वैन को साइट पर पहुंचाया गया है। त्वरित राहत और बचाव कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- रामपुर में राज्यरानी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, दो दर्जन यात्री घायल
इसके अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रेल हादसे पर दुख जताने के साथ ही पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा, इलाज दिए जाने की मांग की है।
टाटानगर से सवार हुए थे 76 यात्री
जमशेदपुर से सेकेंड एसी कोच में 9 यात्री, थर्ड एसी में 15 और स्लीपर कोच में 52 यात्री सवार हुए थे। इनमें से एक को छोड़ सभी यात्री का टिकट घटनास्थल से पहले स्टेशन का था। जबकि स्लीपर कोच में आदित्यपुर की प्रेरणा वर्द्धन उम्र 20 साल की युवती रूड़की के आदित्यपुर से टिकट बुक कराया था।
यह भी पढ़ें- लोकमान्य एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, बाल-बाल बचे यात्री