अक्षम हैं अखिलेश छोड़ दें सपा मुखिया का पद: केशव मौर्या

केशव मौर्य

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर लोगों की समस्‍या सुनने पहुंचे डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने आज जहां योगी सरकार की जमकर तारीफ की वहीं पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा। जन सहयोग केंद्र में सुनवाई के दौरान मीडिया के सवाल उप मुख्यमंत्री ने कहा योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा के लिए समर्पित है। हमारी प्राथमिकता उत्तर प्रदेश के 22 करोड़ जनता की जीवन में खुशहाली लाना है।

उनका विकास कैसे हो, यदि बीमारी है तो इलाज कैसे हो, बच्चों की अच्छी पढ़ाई कैसे हो, बेघरों को घर कैसे मिलें। अगर बाढ़ है तो बाढ़ के संकट से मुक्ति करा कर उनको सेवा कैसे मिले। सभी दिशाओं में हमारी सरकार बड़ी ईमानदारी के साथ प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर पहुंचकर भावुक हुए योगी, कहा दोषियों के खिलाफ हुई कार्रवाई बनेगी मिसाल

उप मुख्‍यमंत्री ने कहा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष इस समय डिप्रेशन में है। उनका चेहरा ही बताया करता है कि वह तनाव में है और तनाव में उनको इस बात का ध्यान नहीं रहता कि वह उस बात को उठाने का प्रयास कर रहे हैं, जो समस्या उनकी सरकार की देन है।

वहीं समाजवादी पार्टी के कई नेताओं के साथ भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को मजबूत करने के लिए जो भी अच्छे लोग आएंगे उनको पार्टी में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया जब अपनी पार्टी नहीं चला पा रहे हैं। कार्यकर्ताओं को नहीं संभाल पा रहे हैं। यहां तक कि उनके नेता भी उनसे नहीं सम्भल पा रहे हैं, तो ऐसे अक्षम अखिलेश यादव को सपा मुखिया पद छोड़ देना चाहिए।

सरकारी विभाग में भ्रष्‍टाचार पर होगी कानूनी कार्रवाई

केजीएमयू व अन्य किसी भी सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार उजागर होता है या फिर वह किसी भी माध्यम से सरकार की जानकारी में आता है। उत्तर प्रदेश सरकार तत्काल कानूनी कार्रवाई करेगी और भ्रष्टाचार करने वाले को भी किसी भी तरह से माफ नहीं किया जाएगा। वही मुख्‍यंत्री को मिली हत्‍या की धमकी के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि योगी सरकार प्रदेश की जनता समेत अपनी रक्षा करने में पूरी तरह से सक्षम हैं।

यह भी पढ़ें- अफसरों और ठेकेदारों से होगी फर्जी भुगतानों की वसूली: केशव मौर्या