लोहिया संस्थान में MBBS छात्रों ने संविदा कर्मियों को पीटा, की तोड़फोड़

लोहिया संस्थान
हंगामे के दौरान भीड़।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में मंगलवार को एमबीबीएस छात्रों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान छात्रों ने संविदा कर्मचारियों की जमकर पिटाई करने के साथ ही पर्चा काउंटर पर तोड़फोड़ भी की। छात्रों की इस हरकत से नाराज कर्मचारियों ने करीब घंटेभर कामकाज ठप रखा। जिसके बाद अधिकारियों के काफी समझाने पर कर्मचारी वापस काम पर लौटे।

बताया जा रहा है कि संस्थान के आंकोलॉजी भवन में डॉक्टर, छात्र व कर्मचारियों के लिए अलग से काउंटर बना हुआ है। सुबह से ही मरीजों की लाइन काउंटर पर लग जाती है। रोज की तरह आज भी सुबह 9:30 बजे संविदा कर्मचारी काउंटर पर मरीजों का काम कर रहे थे, तभी एमबीबीएस 2019 के कई छात्र आ गए और लाइन तोड़कर काउंटर पर सामने खड़े हो गए। कर्मचारियों पर प्राथमिकता के आधार पर पंजीकरण करने का दबाव बनाने लगे। इस पर संविदा कर्मचारियों ने पांच मिनट रुकने की बात कही।

यह भी पढ़ें- संविदाकर्मियों के खातों में नहीं पहुंच रहा वेतन, प्राइवेट कंपनियां कर रही करोड़ों का घोटाला: RLD

यह बात एमबीबीएस छात्रों को नागवार गुजरी, जिसके बाद नाराज छात्र कर्मचारियों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। इस पर कर्मचारियों और छात्रों में बहस शुरू हो गई। छात्रों ने पहले तो काउंटर का शीशा तोड़ दिया और कर्मचारियों को पीटने के लिए दौड़े। कर्मचारी जान बचाने के लिए मेज के नीचे छुप गए। गुस्साए छात्र काउंटर के अंदर घुस गए और कर्मचारियों को पकड़कर बाहर खींच लाए और बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।

घटना की सूचना पाकर कई संविदा कर्मचारी वहां जुट गए और बीच-बचाव करने लगे। नाराज छात्रों ने बीच-बचाव करने आए कर्मचारियों को भी पीटा। मारपीट में कई कर्मचारियों के हाथ, पैर और चेहरे पर चोट आई। वहीं दो छात्रों के हाथ में भी चोट आईं हैं। मौके पर पहुंचे संस्थान प्रशासन ने झगड़े को शांत कराया। इस दौरान करीब आधे घंटे कामकाज ठप रहा।

इस संबंध मे लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. विक्रम सिंह ने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है। मामूली बात पर कहासुनी हो गई थी। किसी छात्र व कर्मचारी को गंभीर चोटें नहीं आईं हैं।

यह भी पढ़ें- वोट लेने के बाद वादा पूरा करने की जगह संविदाकर्मियों पर लाठी बरसवा रही योगी सरकार: मसूद अहमद