आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों पर पुलिस के बर्बर लाठीचार्ज के बाद अब योगी सरकार की विरोधी पार्टियों ने मोर्चा खोल दिया है। सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर के सिविल अस्पताल पहुंचकर योगी सरकार पर हमला बोलने के कुछ ही देर बाद राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) ने प्रदेश सरकार को नाकामी छिपाने वाली के लिए लाठी बरसवाने वाली सरकार बताते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों का पूरा सहयोग देने की बात कही है।
यह भी पढ़ें- लगातार दूसरे दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों पर बरसी पुलिस की लाठी
आरएलडीए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार अपनी नाकामियां छिपाने के लिए हक मांगने वाले सभी संविदा कर्मचारियों पर सिर्फ लाठी बरसवाने का काम कर रही है। प्रदेश सरकार के लोगों ने चुनाव से पहले खोखले वादे करके संविदाकर्मियों का वोट तो हासिल कर लिया, लेकिन न तो उनका वेतन बढ़ाया और न ही उनकी कोई मांग को माना जा रहा है। इन हालात में आरएलडी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की लड़ाई में उनके साथ है।
‘मानवता को शर्मसार करने वाली है बात’
प्रदेश अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा कि अपने अधिकारों और पेट पालने के लिए हक मांगने के लिए आयीं प्रदेश भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों पर पुलिस का बेरहमी से लाठीचार्ज करना मानवता को शर्मसार करने वाली बात है। साथ ही पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं की पिटाई की जितनी भी निंदा की जाए कम है।
यह भी पढ़ें- 70 लाख रोजगार दूर की बात, पहले शिक्षामित्रों की समस्य तो हल करें योगी आदित्यनाथ: RLD