आलू किसानों के लिए जयंत चौधरी के नेतृत्‍व में पंचायत आयोजित करेगी रालोद

जयंत चौधरी
जयंत चौधरी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के मीडिया प्रभारी अनिल दुबे ने योगी सरकार पर आलू किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए आज कहा कि पिछले तीन वर्षों से आलू का लागत मूल्य भी न मिल पाने के कारण आलू किसानों की आर्थिक स्थिति बेहद चिंताजनक है। इसके बाद भी योगी सरकार कारगर कदम किसानों के हित में नहीं उठा रही है। सरकार के इस किसान विरोधी रवैये के खिलाफ राष्ट्रीय लोकदल निर्णायक लड़ाई लड़ेगा।

यह भी पढ़ें- मदरसों में राष्‍ट्रगान को RLD प्रदेश अध्‍यक्ष ने बताया योगी सरकार का तुगलकी फरमान

किसानों की स्थिति के बारे में बात करते हुए अनिल दूबे ने अपने बयान मे कहा कि वर्तमान में पिछले वर्ष के आलू की खपत नहीं होने के कारण अब शीत गृहों से निकालकर उसे सड़कों पर फेका जा रहा है। किसान दो महीने बाद फरवरी में आने वाली फसल का भविष्य भी खराब होने की आशंका से भयभीत है, क्योंकि अभी तक आलू के समर्थन मूल्य की घोषणा नहीं की गयी है।

रालोद मीडिया प्रभारी ने कहा कि आलू किसानों के हितों के लिए निर्णायक लड़ाई लडने का रालोद ने निर्णय लिया है। इसके लिए आगामी 18 जनवरी को आगरा के खंदौली में आलू किसानों की बड़ी पंचायत आयोजित की जा रही है। जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी करेंगे। पंचायत के बारे में जानकारी देते हुए अनिल दूबे ने बताया कि इसमें आलू का समर्थन मूल्य घोषित करने, आलू की सरकारी खरीद की व्यवस्था करनें समेत अन्‍य मुद्दों पर गंभीरता से विचार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- विधानभवन घेरने जा रहे RLD नेताओं पर लाठीचार्ज, पूर्व मंत्री समेत कई घायल