मायावती को लगा बड़ा झटका, बसपा के छह विधायकों ने थामा कांग्रेस का हाथ

मायावती को झटका
कांग्रेस में शामिल बसपा के छह विधायक।

आरयू वेब टीम। बसपा सुप्रीमो मायावती को राजस्थान में बड़ा झटका लगा है। बसपा से जुड़े राजस्थान विधानसभा के सभी छह विधायक सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए, जो कि अब तक बाहर से कांग्रेस को समर्थन दे रहे थे। बसपा विधायकों ने सोमवार देर रात कांग्रेस की सदस्यता ली।

बसपा के छह विधायक विधानसभा पहुंचे और कांग्रेस में शामिल हुए, जिनमें  राजेंद्र गुड्ड (उदयपुरवाटी), जोगेंद्र सिंह अवाना (नदबई), वाजिब अली, लखन सिंह मीणा (करोली), संदीप यादव (तिजारा) और दीपिका खेरिया (किशनगढ़बास) ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का मायावती को झटका, BSP के कद्दावर नेता को किया सपा में शामिल, योगी सरकार पर भी लगाएं सं‍गीन आरोप

वहीं कांग्रेस में शामिल होने को लेकर उदयपुरवाटी के विधायक राजेंद्र गुड्ड ने बताया, “हमने सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ने और राज्य के विकास और सरकार की स्थिरता के लिए काम करने के लिए एक निर्णय लिया। अशोक जी सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री हैं और राजस्थान के लिए उनसे बेहतर कोई नहीं हो सकता। मैं उनके काम करने की शैली और विनम्रता से प्रभावित था।”

नदबई के विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना ने कहा कि उनके लिए बाहर से कांग्रेस का समर्थन करना मुश्किल था। उन्होंने कहा, “हमने अपना त्याग पत्र दे दिया है और आज सीपी जोशी जी और अशोक जी से भी मुलाकात की। हमारे सामने कई चुनौतियां थीं। एक तरफ, हम राज्य के विकास के लिए कांग्रेस का समर्थन कर रहे थे और दूसरी तरफ, हम खिलाफ लड़ रहे थे।”

यह भी पढ़ें- सपा ने दिया बसपा को झटका, हाथी से उतारकर 17 नेताओं को किया साइकिल पर सवार

गौरतलब है कि ये सभी विधायक राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लगातार संपर्क में थे। विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात की और उन्हें एक पत्र सौंपकर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के अपने फैसले के बारे में सूचित किया।

बताते चलें कि कांग्रेस की सरकार पहले से ही बहुमत में थी, जबकि अब उसके पास बहुमत से छह विधायक ज्यादा हो गए हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि उन्होंने राज्य हित में फैसला किया है।

यह भी पढ़ें- मायावती के भाई-भाभी पर आयकर विभाग का शिकंजा, 400 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त