आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने रविवार को एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी को झटका दिया है। राजधानी लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय पर आज बसपा के 17 नेताओं ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ साइकिल की सवारी करते हुए आगे का सफर उसी से तय करने की बात कही है।
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के अनुसार बसपा से सपा में शामिल होने वाले प्रतापगढ़ जनपद के बसपा के 17 ऐसे प्रमुख नेता हैं, जिन्होंने आज सपा की सदस्यता ग्रहण की है। राजेंद्र चौधरी के अनुसार सपा में शामिल होने वाले नेता बसपा की नीतियों से परेशान थे। अब उन नेताओं ने अखिलेश यादव के नेतृत्व एवं समाजवादी पार्टी की नीतियों के प्रति आस्था जताते हुए सपा को मजबूती देने का संकल्प लिया है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश का बड़ा फैसला, भंग की युवा व प्रदेश समेत सभी कार्यकारिणी, ओम प्रकाश राजभर ने की सपा मुखिया से मुलाकात
राजेंद्र चौधरी के अनुसार सपा में शामिल होने वाले बसपा नेताओं में विधानसभा अध्यक्ष पट्टी (प्रतापगढ़) आरके भीम, राजकुमार सरोज (महासचिव), सूर्य बहादुर यादव (यादव भाईचारा संयोजक), समीम अहमद (मुस्लिम भाईचारा कमेटी अध्यक्ष) सहित राधेश्याम पांडे, राम बरन गौड़, के. राम गौतम सभी जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रतापगढ़, दिनेश कुमार गौतम पूर्व प्रधान के अतिरिक्त कृपाशंकर सरोज, राममिलन सरोज, श्याम सुंदर गौतम, रंजीत कुमार, श्रीपति गौतम, अच्छेलाल सरोज, अशोक कुमार गौतम राम अवध वर्मा एवं राम प्रकाश पाल शामिल थे। इसके अलावा इन नेताओं के समर्थकों ने भी आज सपा की सदस्यता ले ली हे।
यह भी पढ़ें- अखिलेश का मायावती को झटका, BSP के कद्दावर नेता को किया सपा में शामिल, योगी सरकार पर भी लगाएं संगीन आरोप
सदस्यता समारोह के दौरान एमएलसी अरविन्द कुमार सिंह व उदयवीर सिंह, राजेश यादव, पूर्व विधायक कुंवर शांतनु प्रताप सिंह, श्रवण कुमार शुक्ला समेत सपा के कई नेता मौजूद थे।