मोदी सरकार के सौ दिन दर्शाते हैं साहस व निर्णय लेने की क्षमता: योगी

सौ दिन
कार्यक्रम में बोलते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले सौ दिन के अवसर पर रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी सरकार के सौ दिन साहस, निर्णय लेने की क्षमता और लोक कल्याण की संकल्पबद्घता दर्शाते हैं।

इसके साथ ही आज मुख्यमंत्री ने आइआइएम लखनऊ में लीडरशिप डवलपमेंट प्रोग्राम के तहत आयोजित मंत्रियों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार जनता की आशाओं और आकांक्षाओं की कसौटी पर खरी उतरी है।

मंत्रियों ने ली प्रबंधन गुरुओं से लीडरशिप डवलपमेंट की ट्रेनिंग

कार्यक्रम के दौरान योगी सरकार के मंत्रियों ने आज आइआइएम लखनऊ में प्रबंधन गुरुओं से लीडरशिप डवलपमेंट की ट्रेनिंग भी ली। इस दौरान उन्हें प्राथमिकताएं तय करने के साथ देश व चुनिंदा विकसित राज्यों की तुलना में यूपी की सामाजिक-आर्थिक संदर्भों की जानकारी दी गई। यही नहीं, इस दौरान मंत्रियों का ग्रुप डिस्कशन और प्रजेंटेशन भी कराया गया। साथ ही नैतिक राजनीतिक के सूत्र भी दिए गए।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का आदेश चिन्मयानंद केस में योगी सरकार करे SIT का गठन, लड़की और परिवार को दे सुरक्षा

वहीं इसके पहले उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आइआइएम डायरेक्टर का संबोधन हुआ। इसके बाद प्रो. अर्चना शुक्ला, प्रो. पुष्पेंद्र प्रियदर्शी और प्रो. निशांत उप्पल व अन्‍य ने मंत्रियों को प्राथमिकताएं तय करने के गुर और लाभ बताएं।

यह भी पढ़ें- राष्‍ट्रीय चुनाव अधिकारी ने कहा, देश में सबसे ज्‍यादा यूपी ने बनाए हैं भाजपा के सदस्‍य