अखिलेश ने कहा, विपक्षी पार्टियों की छवि घूमिल करने को पैसे देकर प्रचार करना लोकतांत्रिक षड्यंत्र, इसकी हो जांच

अखिलेश यादव

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, विपक्षी पार्टियों की छवि को धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया को पैसे देकर प्रचार करना, लोकतांत्रिक षड्यंत्र है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है और कहा कि, तुलना हमेशा अपने से श्रेष्ठ से करनी चाहिए।

अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा है कि, ‘विपक्षी पार्टियों की छवि घूमिल करने के लिए सत्ताधारियों द्वारा पोषित वेवसाइटों, फ़ेसबुक पेजों व अन्य सोशल मीडिया को पैसे देकर प्रचार करना, लोकतांत्रिक षड्यंत्र है। इसकी गहन जांच हो और षड्यंत्रकारियों के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज हो।’

इसके साथ ही उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा है कि, उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी पाकिस्तान के मुक़ाबले बेहतर होने की बात कह रहे हैं। तुलना का स्वर्ण नियम: तुलना हमेशा अपने से श्रेष्ठ से करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें-  बोले अखिलेश, व्यापारियों को परेशान कर रही योगी सरकार, समय बदलने पर होगी भ्रष्‍ट अफसरों पर कार्रवाई

इसके पहले सपा अध्यक्ष ने कहा कि हर तरफ से शिकायतें आ रही हैं कि भाजपा सरकार में अधिकांश गेहूं की खरीद प्राइवेट कंपनियां कर रही हैं। किसान को एमएसपी नहीं मिल रही है। बिचौलिए औने-पौने दाम पर गेहूं खरीद रहे हैं। सरकार पूरी खरीद भी नहीं कर रही है। भाजपा ने जता दिया है कि वह किसानों की शोषक और पूंजी घरानों की पोषक है। किसान को उपज का मूल्य और लागत तक नहीं मिल रही है।

यह भी पढ़ें- एलडीए नहीं संभाल पा रहा जनेश्‍वर पार्क तो अखिलेश ने साधा योगी सरकार पर निशाना