पुरानी पेंशन का समाधान करना बेहद जरूरी, मायावती ने उठाई बसपा की मांग

पुरानी पेंशन

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। देश के कई राज्यों में बीते साल हुए चुनाव के दौरान पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का मुद्दा काफी चर्चा में रहा। कई कांग्रेस शासित राज्यों में इसे लागू भी किया गया है, हालांकि यूपी सरकार ने इस संबंध में अभी तक कोई फैसला नहीं किया है। अब शनिवार को यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इस मुद्दे पर पार्टी की मांग रखते हुए कहा कि पुरानी पेंशन का समाधान करना भेहद जरूरी है।

बसपा सुप्रीमो ने शनिवार को अपने ट्वीट में भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “देश भर में आम लोगों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों का जीवन भी त्रस्त करती बढ़ती हुई महंगाई के कारण केन्द्र व यूपी सहित विभिन्न राज्यों में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग लगातार ज़ोर पकड़ती जा रही है, जिसका समाधन होना बहुत जरूरी, बीएसपी की यह मांग।”

अपने दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा कि”इसी क्रम में महंगाई के साथ-साथ गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि की जटिल समस्याओं के प्रति केंद्र व यूपी सरकार को सही नीयत व नीति के साथ काम करना जरूरी। ऐसी जनसमस्यायें भाषणबाजी से नहीं हल होती हैं, खासकर तब जब यूपी में डबल इंजन की सरकार में जनता डबल परेशान है, समाधान जरूरी।”

यह भी पढ़ें- हिमाचल में कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, पुरानी पेंशन बहाली व एक लाख नौकरी देने समेत किया ये वादा

गौरतलब है कि कांग्रेस की जिन राज्यों में सरकार बनी है या फिर कांग्रेस सत्ता में है वहां इस योजना को लागू किया गया है। बीते दिनों चुनाव के दौरान भी कांग्रेस ने पुरानी पेंशन योजना को काफी लागू करने का वादा किया था। इस साल कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी ये मुद्दा हावी रहने वाला है। यानी भाजपा सरकार से कांग्रेस की पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग जोर पकड़ने लगी है।

यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद पर FIR होने पर बोलीं मायावती, अनर्गल मुद्दों की राजनीति करना सपा का स्‍वभाव, मुलायम सिंह यादव पर भी साधा निशाना