69वें जन्मदिन पर गुजरात पहुंचे PM मोदी, मां से लिया आर्शिवाद, जनसभा को भी किया संबोधित

नर्मदा नदी
बटरफ्लाय गार्डन में प्रधानमंत्री।

आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 69वें जन्मदिन पर मंगलवार को गृह राज्य गुजरात पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने सरदार सरोवर बांध पर नर्मदा नदी की आरती की। इस दौरान मोदी ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने केवडिया में कहा कि कभी मुझे मन करता था कि फोटो निकालूं, लेकिन आज मन कर रहा था कि काश मेरे हाथ में कैमरा होता।

पीएम ने यहां लोगों से पूछा कि केम छो! प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे नमामि महोत्सव में आने का अवसर मिला, इसके लिए गुजरात का आभार करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि आज सरदार पटेल का सपना पूरा हो रहा है और वो भी उनकी आंखों के सामने, क्योंकि सामने ही सरदार साहब की सबसे बड़ी मूर्ति खड़ी है। इस स्थिति तक आने में लाखों लोगों को योगदान रहा है, साधु-संतों की भूमिका भी रही है।

यह भी पढ़ें- नए भारत में ‘सरनेम नहीं, युवाओं की ‘क्षमता है महत्वपूर्ण: पीएम मोदी

वहीं मोदी ने कहा कि कश्मीर पर केंद्र सरकार का निर्णय सरदार पटेल से प्रेरित है और ये दशकों पुरानी समस्या का समाधान पाने की एक कोशिश है। पीएम ने सरकार ने पिछले महीने पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म कर दिया था, जिनके आधार पर राज्य को विशेष दर्जा मिला था। इसके साथ ही राज्य को दो हिस्सों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट कर उन्हें केंद्र शासित राज्य बनाने का निर्णय भी लिया गया।

यह भी पढ़ें- मिशन फिट इंडिया का आगाज कर PM मोदी ने कहा, फिटनेस सिर्फ शब्द नहीं, स्वस्थ जीवन के लिए है जरूरी शर्त

आज हम हर किसी का आभार व्यक्त करते हैं। पीएम ने कहा कि गुजरात टूरिज्म में आगे बढ़ रहा है लेकिन हमें ध्यान रखना है कि इसे प्लास्टिक से बचाना है। पूरा देश सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।

नर्मदा नदी
मां से आर्शिवाद लेते पीएम मोदी।

प्रधानमंत्री सुबह केवडिया पहुंचे। जहां उन्‍होंने नर्मदा नदी की पूजा की। साथ ही केवडिया में बटरफ्लाय गार्डन भी गए और केसरिया रंग की टाइगर तितली को राज्य तितली घोषित किया। अपने जन्‍मदिन के मौके पर मां हीराबेन से पैर छूकर आर्शिवाद लिया और साथ खाना खाया।

यह भी पढ़ें- मथुरा में बोले मोदी, कुछ लोगों के कान में ओम व गाय शब्‍द पड़ते ही खड़े हो जाते हैं कान-बाल