ममता की विपक्ष एकता रैली पर मोदी का पलटवार, बोले खुद को बचाने के लिए ढ़ूंढ़ रहे सहारा

दमन-दीव
दादर-नागर हवेली के सिलवासा के कार्यक्रम में बोलते पीएम।

आरयू वेब टीम। 

कोलकाता में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस की विपक्षी एकता रैली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दमन-दीव और दादर-नागर हवेली के सिलवासा से पलटवार किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष का महागठबंधन सिर्फ पीएम मोदी के ही खिलाफ नहीं, बल्कि भारत की जनता के भी खिलाफ है। साथ ही महागठबंधन की एकजुटता पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘महागठबंधन बनाने में जुटी विपक्षी पार्टियां अभी पूरी तरह से एक साथ आई भी नहीं हैं और आपस में मोलभाव शुरू कर दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग खुद को बचाने के लिए सहारा ढूंढ़ रहे है। आलम ये है कि जो पहले कांग्रेस को पानी पी-पी कर कोसते थे, वो भी एक मंच पर आ गए हैं। इन्हें गुस्सा आ रहा है कि मोदी गरीबों का अधिकार छीनने वाले, उनके राशन, उनकी पेंशन हड़पने वाले दलालों को बाहर क्यों कर रहा है? इन्हें दिक्कत है कि मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ इतनी कड़ी कार्रवाई क्यों कर रहा है? लेकिन मैं तो देश को आगे ले जाने के लिए सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को लेकर निकल पड़ा हूं।

 यह भी पढ़ें- ममता की रैली में एक मंच पर आए दिग्‍गजों ने जमकर बोला मोदी सरकार पर हमला, जानें किसने क्‍या कहा

मोदी ने विरोधियों पर हमला जारी रखते हुए कहा कि ‘पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी का सिर्फ एक विधायक है, लेकिन वहां बीजेपी के विरोध में देश के सारे दल इकट्ठा हो गए हैं, क्योंकि हम सत्य के मार्ग पर चलने वाले लोग हैं, इसलिए हमारे एक विधायक से भी ये लोग डर गए हैं। उन्होंने कहा कि जो अपने ही राज्य में लोकतंत्र को कुचल रहे हैं, वो अब लोकतंत्र को बचाने का उपदेश दे रहे हैं। यह देखकर बेहद हैरानी हो रही है। यह देखकर देश की जनता कहती है कि वाह क्या सीन है!

 यह भी पढ़ें- BJP के अधिवेशन में बोले मोदी, चोर देश में हो या विदेश में किसी को भी नहीं छोड़गा ये चौकीदार

प्रधानमंत्री ने दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव में पहले मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि आज दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव को आजादी के बाद अपना पहला मेडिकल कॉलेज मिला है। अभी यह मेडिकल कॉलेज 150 सीटों का है, लेकिन आगे चलकर इनकी संख्या में इजाफा होगा। पीएम ने कहा कि मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सिलवासा में पैरा-मेडिकल की 250 और दमन में नर्सिंग की 50 सीटों की व्यवस्था की गई है। इस प्रयास से यहां की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

 यह भी पढ़ें- मोदी का विरोधियों को जवाब, नियत साफ हो तो किसी के भी साथ खड़े होने से नहीं लगता दाग