विधानसभा के सामने वृद्धा ने की आत्‍मदाह की कोशिश, कहा बेटे के हत्‍यारों को बचा रही गोसाईगंज पुलिस

गोसाईगंज पुलिस
वृद्धा को आत्मदाह से रोकने के बाद साथ ले जाती पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। योगी सरकार के सख्‍ती के लाख दावों के बाद भी पुलिस की मनमानी थमती नहीं दिखाई दे रही है। बुधवार को कुछ ऐसा ही मामला विधानसभा के सामने उस समय नजर आया, जब एक बुजुर्ग महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की। हालांकि हजरतगंज पुलिस की तेजी के चलते उसे बचा लिया गया है।

वहीं आत्‍मदाह की कोशिश करने वाली गोसाईगंज सिटकिहा गांव निवासी 60 वर्षीय ब्रजरानी का कहना था कि बीते अक्‍टूबर माह में दबंगों ने उसके बेटे संतोष कुमार को जहर देकर उसकी हत्‍या कर दी थी। पुलिस ने संतोष की लाश  गांव के ही कुंए से बरामद की थी। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी थे, लेकिन गोसाईगंज पुलिस ने दबंगों पर कार्रवाई करने की जगह पूरे मामले को ठंड बस्‍ते में डाल दिया है। पुलिस का कहना है कि उसके बेटे की कुत्‍ते के दौड़ाने के बाद कुंए में गिरने से मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें- विधानसभा के सामने दंपत्ति ने की आत्‍मदाह की कोशिश, कहा रेप करने वाले सपा नेता को गिरफ्तार नहीं होने दे रहें भाजपा के दिग्‍गज

हजरतगंज पुलिस ने मामले से गोसाईगंज पुलिस को अवगत करा दिया है। दूसरी ओर पुलिस के आलाधिकारियों ने भी गोसाईगंज पुलिस को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- कर्जमाफी के लिए गले में फंदा डाल CM आवास के पास पेड़ पर चढ़ा किसान, बेटे का वास्ता दे पुलिस ने उतारा, देखें वीडियो

आरोपों के बारे में गोसाईगंज इंस्‍पेक्‍टर अजय प्रकाश त्रिपाठी का कहना था कि युवक की मौत ग्रामीणों के सामने कुत्‍ते के दौड़ाने के दौरान कुंए में गिरने से हुई थी। पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह डूबना ही आया है। हालांकि अभी मृतक के विसरा की रिपोर्ट नहीं आयी है। पुलिस मामले की जांच आज भी गंभीरता से कर रही है।

यह भी पढ़ें- RSS कार्यकर्ता को बचाने में लगी पुलिस तो महिला ने विधानसभा के सामने किया आत्‍मदाह का प्रयास