रणजीत बच्च‍न हत्याकांड: पुलिस ने जारी की संदिग्धों की तस्वीर, सूचना देने वाले को 50 हजार का इनाम

संदिग्धों की तस्वीर
सीसीटीवी में दिखे ये संदिग्ध।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की आज सुबह हुई हत्या को लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्‍नर ने एक संदिग्ध का फोटो जारी किया है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध हत्यारे नजर आए जिनकी फोटो जारी की गई है। साथ ही सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की गई है।

इस संबंध में पुलिस ने ईमेल आईडी और फोन नंबर भी जारी किया है जिसपर सूचना देने वाले संपर्क कर सकते हैं। संदिग्धों की कोई भी जानकारी मिलने पर लोग इस मोबाइल नंबर 9454400137 और ईमेल आईडी cplkw137@gmail.com पर पुलिस को सूचित कर सकते हैं। साथ ही पुलिस का ये भी ऐलान है कि सूचना देने वाले का नाम और पहचान को गोपनीय रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में हिंदू महासभा के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, भाई भी घायल

बता दें कि मृतक रंजीत बच्चन की पोस्टमार्टम पोर्ट सामने आ गई है। इसके मुताबिक, हमलावरों ने हिंदूवादी नेता की नाक पर बेहद करीब से गोली मारी थी। अत्यधिक खून बहने के कारण उनकी मौत हो गई। रणजीत बच्‍चन की हत्या रविवार को सुबह उस समय हुई जब वो लखनऊ के पॉश इलाके में शुमार हजरतगंज में मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।

वहीं लखनऊ के एडिशनल पुलिस कमिश्‍नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि घटनास्थल से मृतक रणजीत बच्चन के दो मोबाइल बरामद हुए हैं। जिसका जांच साइबर सेल की टीम कर रही है। एडिशनल पुलिस कमिश्‍नर ने बताया कि मामले की जांच में कुल आठ टीमों को लगाया गया है। पुलिस हर एंगल पर जांच पड़ताल में जुटी है, जबकि मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पत्‍नी ने की यागी सरकार से 50 लाख रुपये, नौकरी, घर सहित ये मांगें

वहीं विश्‍व हिंदू महासभा नेता रणजीत बच्चन की पत्‍नी कालिंदी निर्मल शर्मा ने योगी सरकार से 50 लाख रुपये सहित कई मांगे रखी हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास रहने के लिए कोई घर नहीं है। सरकार मेरे लिए एक आवास की व्यवस्था व सरकारी नौकरी का इंतजाम करवा दे। उन्होंने असलहे को भी रिन्यू करने की मांग रखी।

यह भी पढ़ें- हिंदू समाज पार्टी की अध्यक्ष बन बोलीं किरन तिवारी, सरकार ने न हटाई होती सुरक्षा तो जिंदा होते कमलेश तिवारी