रणजीत की हत्‍या ने खोल दी योगी सरकार में ध्वस्त हो चुकी कानून-व्यवस्था की कलई: अजय कुमार

छोटे दलों से गठबंधन

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्‍या सहित अन्‍य घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने रविवार को प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को घेरा है। कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने कहा कि पूरी तरह उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर नकेल कसने में अक्षम मुख्यमंत्री इस्तीफा देकर गोरखपुर वापस जाएं, उत्तर प्रदेश का प्रशासन एवं कानून व्यवस्था को संभालना उनके बस की बात नहीं है।

योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने अपने बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में अपराधी प्रदेश छोड़ चुके हैं तो फिर ये कौन लोग हैं जो प्रतिदिन प्रदेश में संगीन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं? उन्होने कहा कि राजधानी के हजरतगंज जैसे पॉश इलाके में जिस तरह से रणजीत की गोली मारकर हत्या हुई है उसने प्रदेश में ध्वस्त हो चुकी कानून-व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी है। प्रदेश में अपराधी पूरी तरह बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और योगी जी दूसरे राज्य में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं तथा कमिश्‍नर राज लागू करके अपनी पीठ थपथपा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में हिंदू महासभा के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, भाई भी घायल

योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए अजय कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन हो रही हत्याओं एवं महिलाओं के प्रति अपराधों से प्रदेश में जंगलराज एवं अराजकता का माहौल व्याप्त है। इसका उदाहरण है कि लखनऊ के पॉश इलाके में शुमार हजरतगंज में रणजीत बच्चन की हत्या कर दी जाती है। वहीं रायबरेली के हरचंदपुर में युवती की जलाकर हत्या, आगरा के समसाबाद निवासी सर्राफा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता एवं उनकी पत्‍नी लता गुप्ता की लूट एवं निर्मम हत्या, फर्रूखाबाद में बच्चों को बंधक बनाये जाने की घटना, ये तमाम घटनाएं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के जंगलराज के कुछ उदाहरण भर हैं। सच्चाई तो यह है कि योगी जी की अकर्मण्यता ने अपराधियों एवं दबंगों के मंसूबों को इतना बुलंद कर दिया है कि उत्तर प्रदेश अब पूरी तरह अपराध एवं अराजक प्रदेश बन गया है।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महिला अत्याचारों में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। अभी हाल ही में जारी एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार देश की 359849 घटनाओं में अकेले उत्तर प्रदेश में 56011 घटनाएं घटित हुईं। देश में कुल अपराधों में अकेले उत्तर प्रदेश में 10.1 प्रतिशत घटनाएं घटित हुई हैं। हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में रेप पीड़िता व उसके परिजनों के साथ घर में घुसकर मारपीट तथा तेजाब फेंकने की घटना से दबंगों को खुली छूट एवं कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी की बदहाल कानून-व्यवस्था को छोड़ मुख्‍यमंत्री दूसरे राज्यों के चुनाव प्रचार में हैं व्यस्त: कांग्रेस