आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश का बुरा हाल है, दिन प्रतिदिन यह स्थिति और बदहाल होती जा रही है, लेकिन योगी सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है।
कांग्रेस केे प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री येागी आदित्यनाथ व उनकी कैबिनेट जिन्होने यूपी के लिए शपथ लेकर जनता से कानून-व्यवस्था को सुधारने का वादा किया था, लेकिन सच्चाई यह है कि यूपी के लिए काम करने की जगह मुख्यमंत्री सहित प्रदेश सरकार दूसरे राज्यों के चुनाव प्रचार में व्यस्त है। इसका दुष्परिणाम यूपी में अपराधियों का बोलबाला है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेसी नेता ने कहा, भगवान राम के पुजारी नहीं व्यापारी हैं भाजपा के नेता
अपराधियों की आरामगाह बनी जेेेल
प्रदेश प्रवक्ता ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए आगे कहा कि आज एक बार फिर अपराधी प्रवृत्ति के लोगों द्वारा कानून को धता बताते हुए शामली जनपद में एक युवक को पुलिस की डायल 100 गाड़ी से खींचकर पीटकर उसकी हत्या कर दी गयी, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी रही। वहीं जेल अब अपराधियों के लिए सजा नहीं आरामगाह बन चुकी है जेल के अंदर अपराधी वसूली गैंग न सिर्फ चला रहे हैं, बल्कि वीडियो बनाकर सोशल मीडिया द्वारा भेजकर सीधे सरकार के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं, साथ ही जेल में जन्मदिन मनाने का फोटो शेयर कर रहे हैं और मुख्यमंत्री आत्मुग्ध होकर कानून-व्यवस्था के सकुशल होने के झूठे दावे कर रहे हैं।
सीएम से इंसाफ मांगने आने वाली महिलाओं को नहीं मिलता इंसाफ
अंशु ने कहा कि भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव के समय कानून-व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े वादे और दावे किये थे, लेकिन हकीकत यह है कि आज अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं, पीड़ित महिलाएं जो मुख्यमंत्री से इंसाफ मांगने आती हैं उन्हें इंसाफ नहीं मिलता है और उनकी हत्या कर दी जाती है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान चुनाव से पहले भाजपा को झटका, कांग्रेस में लौटे सांसद हरीश मीणा