आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कमलेश तिवारी की हत्या के बाद अब उनकी पत्नी किरन तिवारी हिंदू समाज पार्टी की अध्यक्ष बनीं हैं। हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि कमलेश तिवारी की पत्नी किरन तिवारी को पार्टी का नया अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही यह भी बताया कि किरन आज पार्टी अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया।
अध्यक्ष पद की कमान संभालने के साथ ही आज किरन तिवारी ने एक प्रेसवार्ता में मीडिया से बात करते हुए जमकर योगी सरकार पर भड़ास निकाली। प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किरन ने कमलेश की हत्या के लिए योगी सरकार को भी जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कमलेश तिवारी लगातार सुरक्षा मांग रहे थे, लेकिन योगी सरकार ने उनकी सुरक्षा हटा दी। सरकार अगर सुरक्षा नहीं हटाती तो कमलेश तिवारी आज जिंदा होते।
उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि हत्या के ठीक एक दिन पहले भी कमलेश तिवारी ने इंस्पेक्टर नाका से बात कर सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन एटीएस व सुरक्षा एजेसियों की ओर से हमले के इनपुट के बाद भी उन्हें सुरक्षा नहीं दी गयी।
यह भी पढ़ें- आखिरकार पकड़े गए कमलेश तिवारी के हत्यारोपित अशफाक और मोइनुद्दीन, गुजरात ATS को मिली सफलता
वहीं सरकार की ओर से मिले 15 लाख रुपए का जिक्र करते हुए किरन तिवारी ने कहा कि उनका मुंह बंद कराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन ऐसा नहीं होगा। वो 15 लाख रुपए में अपनी पार्टी की ओर से 15 लाख रुपए और जोड़कर उस दिन भाजपा नेता के परिवार को दे देंगीं जिस दिन बीजेपी का कोई नेता आतंकी हमले में मारा जाएगा।
किरन ने आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि अपनी कमियों और लोगों के पोल को खुलने के डर से सरकार एनआइए जांच नहीं करवाना चाहती है, जबकि परिवार ने कई बार इसकी मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में न तो वो किसी से डरेंगी, झुकेंगी और न ही समझौता करेंगी। उन्होंने कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी पर कहा कि उन्हें जेल में रखकर दावत देने की जगह फांसी की सजा दी जाए।
यह भी पढ़ें- कमलेश तिवारी के परिजनों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकता, पत्नी ने कहा CM ने दिया न्याय दिलाने का आश्वासन
साथ ही किरन ने विरोधियों को चेताते हुए कहा कि वो ये न समझे की कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनकी पार्टी समाप्त हो जाएगी, बल्कि अब हिंदू समाज पार्टी दुगनी ताकत से आगे बढ़ेगी। कमलेश तिवारी ने हिंदू राज्य बनाने की मांग की थी जिसे वो खुद पूरा करके दिखाएंगी।
वहीं प्रेसवार्ता में मौजूद हिंदू समाज पार्टी के महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी ने कमलेश तिवारी की हत्या के प्रति योगी सरकार के नजरिए पर सवाल उठाते हुए असदुद्दीन ओवैसी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कमलेश तिवारी की हत्या के बाद ओवैसी डांस कर रहें हैं, अगर उनके अंदर दम हो तो मेरे सामने आकर किस हिंदू को कुछ बोलकर दिखाएं।
यह भी पढ़ें- CCTV फुटेज में कमलेश तिवारी के हत्यारों के साथ चल रही महिला को पुलिस ने ढ़ूढ निकाला, सामने आयी चौंकाने वाली बात
गौरतलब है कि हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर को लखनऊ के नाका इलाके में हत्या कर दी गई थी। कमलेश की हत्या के बाद किरन ने परिवार समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी और हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग की थी।
यह भी पढ़ें- कमलेश की पत्नी को 15 लाख रुपए व परिवार को मकान देने की CM ने की घोषणा, मां ने जताई आपत्ति
वहीं सीएम योगी ने परिजनों को 15 लाख रुपए की आर्थिक मदद और उनके लिए सीतापुर में आवास बनवाने की घोषणा की थी। साथ ही उन्हों ने भरोसा दिलाया था कि आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई करवाने की व्यवस्था कराने पर विचार किया जाएगा।
गिरफ्तार हो चुके हैं मुख्य आरोपित
गुजरात एटीएस की टीम ने मंगलवार को गुजरात-राजस्थीन बॉर्डर से फरार दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इन दोनों के नाम अशफाक और मोइनुद्दीन हैं। एटीएस ने बताया था कि दोनों भागने की फिराक में थे। एटीएस के मुताबिक, दोनों आरोपितों की लगातार खबर मिल रही थी, लेकिन ये पकड़े जाने से बचने के लिए अपनी लोकेशन बदल रहे थे।