आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कमलेश तिवारी के हत्यारोपितों को पकड़े जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना वादा निभाना शुरू कर दिया है। सीएम ने आज तात्कालिक रुप से कमलेश तिवारी की पत्नी को 15 लाख रुपए दिए जाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही बुधवार की शाम सीएम ने कमलेश तिवारी के परिवार को सीतापुर की तहसील महमूदाबाद क्षेत्र में एक मकान देने की भी घोषणा की है।
संबंधित खबर- आखिरकार पकड़े गए कमलेश तिवारी के हत्यारोपित अशफाक और मोइनुद्दीन, गुजरात ATS को मिली सफलता
वहीं आज योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपितों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रभावी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ भी प्रभावी अभियोजन की कार्रवाई की जाए।
मां ने जताई आपत्ति, कहा हमने कर दिया मकान और 15 लाख वापस
मुख्यमंत्री की घोषणा के कुछ घंटें बाद ही कमलेश तिवारी की मां ने इस पर असंतोष जाहिर किया है। उन्होंने इस मामले में पूछे जाने पर कहा कि सीतापुर में मकान देने की बात नहीं हुई थी, रहते लखनऊ में हैं तो सीतापुर में मकान लेकर क्या करेंगे। सरकार को ही ये मकान और 15 लाख रुपए मुबारक हो। हमने कमलेश तिवारी की जान की न्योछावर करके 15 लाख रुपया और मकान उन्हें वापस दे दिया।
संबंधित खबर- बोलीं कमलेश तिवारी की मां, 13 दिन नहीं जाया जाता कहीं, लेकिन पुलिस के दबाव में सीएम से मिली, न्याय नहीं मिला तो उठाएंगे तलवार
बताते चलें कि कमलेश तिवारी की हत्या के बाद अपनी मांगों को माने जाने तक परिजनों ने सीतापुर में उनके शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया था। जिसकी जानकारी लगने पर सीतापुर पहुंचें लखनऊ मंडल के कमिश्न मुकेश मेश्राम व आइजी रेंज एसके भगत ने काफी मशक्कत के बाद परिजनों की आर्थिक सहायता, दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई, उच्च स्तरीय जांच, लखनऊ में मकान, परिजनों को शस्त्र का लाइसेंस, बेटे को नौकरी समेत नौ मांगों को पूरा कराने के आश्वासन पर अंतिम संस्कार करवाया था।
संबंधित खबर- CCTV फुटेज में कमलेश तिवारी के हत्यारों के साथ चल रही महिला को पुलिस ने ढ़ूढ निकाला, सामने आयी चौंकाने वाली बात
हालांकि अगले दिन सीएम योगी से मिलने पहुंचे कमलेश तिवारी के परिजनों ने इन मांगों में कमलेश तिवारी की प्रतिमा लगवाने और खुर्शीदबाग का नाम बदलकर कमलेश बाग किए जाने की मांग को जोड़ते हुए कुल 11 सूत्रीय मांग पत्र उन्हें सौंपा था। जिसपर सीएम ने परिवार को भरोसा दिलाया था कि जल्द ही मांगों को पूरा कर दिया जाएगा।