अखिलेश का ऐलान 2022 में सपा अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव, व्‍यापारी, किसान व शिक्षामित्रों को लेकर भी कहीं ये बातें

अधोमानक पीपीई किट

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव में बसपा से गठबंधन करने के बाद झटका खा चुके सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने अगले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही अपनी पार्टी की रणनीति स्‍पष्‍ट कर दी है। विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि उत्‍तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव सपा अकेले लड़ेगी।

राजधानी लखनऊ स्थित सपा मुख्‍यालय पर आज प्रदेश भर के जिलों से जुटे सपा नेता व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि सपा किसी भी दल से चुनावी गठबंधन नहीं करेगी। वहीं अपने पार्टी के नेताओं से अभी से चुनावी तैयारियों में लगने की बात कहते हुए अखिलेश बोले कि सपा अपने काम और जनता के लिए किए जा रहे संघर्ष के दम पर सपा चुनाव मैदान में उतरेगी और जनादेश प्राप्त कर अगली सरकार बनाएगी। जनता 2022 के चुनाव में योगी सरकार को हटाने का मन बना चुकी है।

यह भी पढ़ें- होमगार्डों को लेकर अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, अपने कारनामों से विनाशकारी बनती जा रही सरकार

योगी सरकार को निशाने पर लेते सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के चलते विकास की दौड़ में उत्तर प्रदेश पिछड़ता जा रहा। किसानों की आय दुगुनी होनी की बात तो छोड़िये, अभी भी कर्ज से परेशान किसान आत्महत्या कर रहा है।

यह भी पढ़ें- हैवान बने बाप ने डेढ़ माह के बेटे को पटक-पटककर मार डाला, मां की गोद से दूधमुहे को छीन दिया घटना को अंजाम, सामने आई चौंकाने वाली वजहें

इस दौरान अखिलेश ने समायोजन रद्द किए जाने से तंगी व अवसाद की मार झेल रहे यूपी के शिक्षामित्रों का भी मुद्दा उठाया। अखिलेश ने शिक्षामित्रों के प्रति हमदर्दी जताते हुए कहा कि समायोजन रद्द होने के बाद शिक्षामित्रों का ख्‍याल नहीं किया गया। अवसाद और बेरोजगारी से तंग आकर आए दिन शिक्षामित्र अपनी जान दे रहें हैं। साथ ही नौजवानों को नौकरी मिल नहीं रहीं, तमाम औद्योगिक संस्थानों से उनकी छंटनी हो रही है।

यह भी पढ़ें- सपा के इस बड़े नेता का ऐलान, सरकार बनने पर वापस होगा शिक्षामित्रों का सम्‍मान व वित्‍तविहीन शिक्षकों को मिलेगा मानदेय

अपने संबोधन के दौरान आखिलेश ने आज कानून-व्‍यवस्‍था, भ्रष्टाचार व महिलाओं के साथ हो रहे अपराध के मुद्दे को लेकर भी योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। वहीं नोटबंदी व जीएसटी जैसे मुद्दों के लिए मोदी सरकार को कोसा।

यह भी पढ़ें- CCTV फुटेज में कमलेश तिवारी के हत्‍यारों के साथ चल रही महिला को पुलिस ने ढ़ूढ निकाला, सामने आयी चौंकाने वाली बात