देश को उलझाये रखना चाहते है प्रधानमंत्री: अखिलेश

akhilesh yadav
पीलीभीत में जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव। फोटो- आरयू

आरयू वेब टीम।

अखिलेश यादव ने आज पीलीभीत में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्‍होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को भी नहीं बख्‍शा।

हाजी रियाज अहमद के समर्थन में जनसभा संबोधित कर रहे अखिलेश ने कहा कि नरेन्‍द्र मोदी काम नहीं करते केवल मन की बात करते हैं। जनता से जो वादे कर केन्द्र की सरकार में आये उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। वे देश को उलाझाये रखना चाहते हैं।

विकास के नाम पर झाड़ू लगवाया, एक दिन योगा भी करा दिया। जनता के लिए काम करने का समय आया तो नोटबंदी कर किसानों, गरीबों को लाइन में लगा दिया। कई लोगों की मौत हो गयी तब भी कोई मदद नहीं की। कहां गया इनके अच्छे दिन का नारा। कब आएगें अच्छे दिन।

‘भाजपा से मिल सकती है पत्‍थरवाली सरकार’

बसपा सु्प्रीमो मायावती पर अखिलेश ने हमला करते हुए कहा कि पत्‍थरवाली सरकार पर भरोसा नहीं करना। यह कभी भी भाजपा से मिल सकती है। हमारी सरकार ने लोक और जनकल्याण की योजनाएं चलायी हैं। सरकार बनने पर लोगों को स्मार्ट फोन देंगे।

हर गरीब परिवार की महिला को एक हजार रुपये समाजवादी पेंशन देंगे। हमारे घोषणापत्र में गरीबों, महिलाओं, नौजवानों, किसानों सभी वर्गों के लिए योजनाएं है लोगों के जीवन स्तर अच्छा बनाने के साथ सुविधा देने का काम करेंगे।

सपा अध्‍यक्ष ने जनता से गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि आप काम और विकास की दूसरे दलों की सरकारों से तुलना कर लो तो हमेशा समाजवादियों को आगे पायेंगे। हमने पांच साल की सरकार में बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने के साथ विकास के लिए आधारभूत ढांचे को मजबूत करने का काम किया।