आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आशियाना इलाके में रिश्तों को छलनी करने वाली एक हैवानियत भरी घटना सामने आयी है। यहां के औरंगाबाद में बाप ने अपने ही डेढ़ माह के मासूम की जमीन पर पटक-पटक कर जान ले ली। घटना का एक दर्दनाक पहलू ये भी है कि दूधमुहे बेटे की हत्या करने से पहले शैतान बने बाप ने उसे मां की गोद से छीना था। आशियाना पुलिस ने हत्या के बाद फरार हुए आरोपित बाप को गिरफ्तार करने के साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस की शुरुआती जांच में बेहद चौंकाने वाली बात पता चली है। पुलिस के अनुसार बाप ने दूधमुहे बेटे को इसलिए मार दिया था, क्योंकि उसकी पत्नी ससुराल जाने से इंकार कर रही थी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में छह साल की बच्ची की रेप के बाद बेरहमी से हत्या, पिता का दोस्त ही निकला हत्यारा
आशियाना पुलिस के मुताबिक उन्नाव जिले के बांगरमऊ निवासी 24 वर्षीय गोविंद विश्वकार्मा की डेढ़ साल पहले आशियाना के औरंगाबाद जागीर निवासी सोनी विश्वकर्मा से शादी हुई थी। इस बीच सोनी ने एक बेटे आशु (उम्र डेढ़ माह) को जन्म दिया।
दिल्ली रहकर करता था टाईल्स लगाने का काम
गोविंद अधिकतर समय दिल्ली में रहकर भवनों में टाईल्स लगाने का काम करता था। पति के बाहर रहने के चलते सोनी मायके में रह रही थी। मंगलवार को गोविंद अपने ससुराल लखनऊ आया था। रात में ही पति का अपने ससुरालवालों से कुछ विवाद हो गया।
मां के सामने ही उसके कलेजे के टुकड़े को सुला दिया मौत की नींद
इंस्पेक्टर आशियाना विश्वजीत सिंह ने बताया कि इस दौरान गोविंद पत्नी से ससुराल चलने के लिए कहने लगा, लेकिन बच्चे व अपनी देखभाल का हवाला देते हुए उसने जाने से इंकार कर दिया। पत्नी के मना करने से बौखलाए गोविंद ने सोनी के गोद से आशु को छीन लिया। जब तक पत्नी कुछ समझ पाती गोविंद ने आशु को तीन-चार बार जमीन पर उठा-उठाकर पटक दिया। शैतान बने पति की हरकत पर रोती-कलपती सोनी ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद मौके पर लोगों को जुटता देख गोविंद भाग निकला।
वहीं अपने ही बाप की हैवानियत के शिकार मासूम को लेकर घरवाले भागते हुए लोकबन्धु अस्पताल पहुंचें। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम के मौत की पुष्टि होते ही मां के अलावा घर के अन्य सदस्यों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें- पबजी खेलने से रोकने पर हैवान बने 21 साल के बेटे ने पिता का सिर धड़ से काटकर किया अलग
वहीं हत्या की जानकारी पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अशियाना पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद लौटने के दौरान उसे मुखबिर से मिली गोविंद किला चौराहे के पास खड़ा है। जिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद गोविंद ने बेटे की हत्या करने की बात कबूल ली है। गोविंद के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेजा जा रहा है।