पबजी खेलने से रोकने पर हैवान बने 21 साल के बेटे ने पिता का सिर धड़ से काटकर किया अलग

पबजी

आरयू वेब टीम। मोबाइल पर खेले जाने वाले गेम लगातार आम लोगों के लिए खतरा बनते जा रहें हैं। कर्नाटक के बेलगावी जिले में अब बहुचर्चित गेम ‘प्लेयर अननोन्स बेटलग्राउंड्स (पबजी) को लेकर एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक पिता द्वारा 21 साल के बेटे को मोबाइल पर हर समय गेम खेलते रहने के लिए डांट देना युवक को इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने पिता की हत्या कर उसका सिर धड़ से काटकर अलग कर दिया। घटना के बाद से लोगों में दहशत है।

सोमवार को बेलगावी पुलिस ने मीडिया को बताया कि घटना ककती गांव में सोमवार भोर में करीब साढ़े चार बजे ये घटना घटी। पुलिस ने बताया कि रधुवीर नामक युवक के खिलाफ अपने 61 वर्षीय पिता शंकरप्‍पा की हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में 9वीं के छात्र ने घर में फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड के पीछे मोमो चैलेंज की चर्चा

पुलिस के अनुसार हत्‍यारोपित बेटे को पबजी गेम खेलने की लत लगी थी। इसको लेकर उसका पिता उसे अकसर डांटता रहता था, इसी बात से हैवान बने बेटे ने अपनी मां को एक कमरे में बंद करने के बाद अपने पिता की हत्‍या करने के साथ ही घर में इस्‍तेमाल होने वाले चाकू से उनकी गर्दन को काटकर सिर को धड़ से अलग कर दिया।

वहीं इस खौफनाक घटना की जानकारी लगने में मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही आगे की कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें- ब्‍लू व्‍हेल ने फिर ली छात्र की जान, सुसाइड नोट पढ़कर उड़ गए परिजनों के होश