इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में जाने से एयरपोर्ट पर रोके जाने पर बोले अखिलेश, डर गई सरकार, सपाईयों में भी रोष

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
अखिलेश को एयरपोर्ट पर रोकते अधिकारी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव को मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर प्लेन में चढ़ने से रोक दिया गया। इस पर सपा कार्यकर्ताओं में खासा रोष है। वहीं अखिलेश ने इसे लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है।

अखिलेश ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से एक के बाद एक कई फोटो शेयर कर ट्वीट कर कहा कि “सरकार छात्र नेताओं के शपथग्रहण समारोह से डर गई है और उसने मुझे एयरपोर्ट पर रोक दिया, ताकि इलाहाबाद ना जा सकूं।” अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से तस्वीरें भी साझा की, जिसमें उन्हें एयरपोर्ट के भीतर पुलिस अधिकारियों से बातचीत करते देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- विकास पदयात्रा को झंडी दिखाकर अखिलेश ने कसा तंज, मुख्‍यमंत्री की ठोको नीति का दिख रहा असर

वहीं एक अन्‍य ट्वीट में सपा मुखिया ने लिखा, “बिना किसी लिखित आदेश के मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया। पूछने पर भी स्थिति साफ करने में अधिकारी विफल रहे। खुद को रोके जाने के बारे में जब अखिलेश ने एयरपोर्ट डायरेक्टर ए.के. शर्मा से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है।” योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा कि छात्र संघ कार्यक्रम में जाने से रोकना का एक मात्र मकसद युवाओं के बीच समाजवादी विचारों और आवाज को दबाना है।”

यह भी पढ़ें- भारतीयों के नाम अखिलेश का खुला पत्र, मोदी सरकार के साथ मीडिया पर भी बोला हमला

दूसरी ओर अपने नेता को एयरपोर्ट पर रोके जाने की खबर लगते ही सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया, जबकि विधानसभा में प्रश्‍नकाल के दौरान सपा सदस्य वेल में चले गए, जिससे विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को सदन को 20 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- अखिलेश को रोके जाने की घटना को मायावती ने बताया तानाशाही, कहा गठबंधन से बौखला गई है योगी सरकार

यह मामला विधान परिषद में भी उठा और सदन को 25 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा। समाजवादी पार्टी के नेता नरेंद्र वर्मा ने कहा, “मौजूदा सरकार लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश कर रही है और उनके नेता को इलाहाबाद जाने से रोका जा रहा है।”

यह भी पढ़ें- अखिलेश को रोकने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे सपाईयों पर लाठीचार्ज, सांसद का सिर फूटा, देखें वीडियो