144 पुलिस भवनों का लोकार्पण कर बोले यूपी के मुख्‍यमंत्री, ब्रिटिश छवि से बाहर निकल बनें संवेदनशील

144 पुलिस भवन

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों को तोहफा दिया। मुख्यमंत्री ने वर्चुल रूप से 260 करोड़ की लागत से बनने वाले 144 आवासीय और अनावासीय भवनों का लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि 260 करोड़ की इन 144 परियोजनाओं को दुनिया के सबसे बड़े पुलिसबल को सौंपते हुए अत्यंत खुश हूं। पुलिस के जवानों को अच्छे बैरकों का अधिकार है।

इस मौके पर योगी ने यूपी पुलिस को संवेदनशील बनने के गुण भी सिखाये। उन्होंने कहा कि ‘अब पुलिस को ब्रिटिश पुलिस की छवि छोड़ कर यूपी पुलिस बनना होगा। पुलिस को मानवीय संवेदना नही भूलनी चाहिए। आपके पास जो भी शिकायत लेकर आये तो उससे प्यार से बातचीत कर उसे सुनना चाहिए फिर चाहे वो जायज शिकायत हो या नाजायज शिकायत, उसे मेरिट के अनुसार निस्तारण करें। पुलिस यूनिफॉर्म, समय की बाध्यता और संवेदनशीलता यह तीन चीजों को फॉलो कर ब्रिटिश छवि से बाहर आकर यूपी पुलिस की छवि बना सकते हैं।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘मुझे प्रसन्नता है कि पांच वर्षों के अंदर किए गए कार्यों का परिणाम हम सब के सामने है। पांच वर्ष पहले उत्तर प्रदेश की छवि एक ऐसे राज्य के रूप में थी, जो दुनिया और देश में बीमार प्रदेश के रूप में गिना जाता था, जहां पर विकास की कोई सोच नहीं की धारणा बन चुकी थी। उसका कारण था बदतर कानून-व्यवस्था।

हर तीसरे दिन दंगे होते थे। देश दुनिया में यूपी की छवि खराब हो चुकी थी न महिलायें अपने आप को सुरक्षित महसूस करती थी और न ही व्यापारी। जब मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तब चैलेंज था कि यूपी को उत्तर प्रदेश बनाना है।’

यह भी पढ़ें- उच्चस्तरीय बैठक कर CM योगी ने पशु मेलों, इंटर स्टेट पशु ट्रांसफर पर लगाई रोक, लंपी वायरस बना वजह

योगी ने आगे कहा कि ‘सरकार बनते ही मैंने सबसे पहले गृह विभाग का निरीक्षण किया था और वहां मौजूद फाइलों में पड़ी धूल को देखकर लग गया था कि बीते सालों में कैसे काम हो रहा था। लखनऊ की पुलिस लाइन जाकर निरीक्षण किया तो वहां एक ऐसे कमरे में दो जवान आराम कर रहे थे, जहां की छत टूटी हुई थी और चारपाई की हालत भी खराब थी। इसके बाद मैंने गृह विभाग की बैठक कर पुलिस विभाग के लिए छह हजार करोड़ का बजट दिया, जिससे पुलिस के जवानों को अच्छा बैरक मिल सकें।

गौरतलब है कि बुधवार को सीएम योगी ने लखनऊ के पुलिस लाइन, गोमती नगर, पारा, मड़ियांव, इंदिरानगर, चिनहट, आशियाना और निगोहा थाना में 336 पुलिस कर्मियों के लिए बैरक व विवेचना कक्ष का लोकार्पण किया है। इसके अलावा अन्य जिलों में पुलिस कर्मियों के लिए बैरक और होस्टल के साथ विवेचना कक्षों का लोकार्पण किया गया है।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी की सीनियर अफसरों को चेतावनी, परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी-भ्रष्‍टाचार पर होगी कार्रवाई