मौसम विभाग ने जारी किया यूपी के 14 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में मानसून एक बार फिर कमजोर होता नजर आ रहा। आज यानी रविवार को यूपी के 14 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ से लेकर सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी में छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं। यूपी में इस साल मानसून शुरू होने से अब तक 44 प्रतिशत बारिश कम हुई है।

आंचलिक विज्ञान केंद्र, लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि “सितंबर में अच्छी बारिश होगी। जून में 23.2 मिलीमीटर ही बारिश हुई थी। जुलाई में 210 मिलीमीटर बारिश हुई है। अगस्त में 60 मिलीमीटर बारिश का अनुमान था, जबकि 110 मिलीमीटर बारिश हुई है।”

मौसम वैज्ञानिक की माने तो पूर्वी यूपी में रविवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है। सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संतकबीरनगर, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली और वाराणसी में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में रुक-रुककर बरसे बादल, गर्मी से मिली राहत, मौसम विभाग ने जारी की यूपी के 23 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

अब मौसम विभाग ने सितंबर महीने के लिए पूर्वानुमान जारी कर दिया है। सितंबर में पूरे देश में औसत वर्षा सामान्य से 110 प्रतिशत अधिक होने की संभावना जताई है। इसमें 1961-2010 के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर के महीने में औसत 170 मिलीमीटर बारिश होती है।

राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह से आसमान साफ और खिली धूप निकली। वहीं 94 फीसदी ह्यूमिडिटी के चलते सुबह से ही लोगों को उमस जैसी स्थिति महसूस हो रही है। शहर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में गरज-चमक के साथ तेज बारिश, उमस से मिली राहत, 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी