तेजस एक्सप्रेस में अब यात्रियों को परोसा जाएगा सुपरफूड ‘किनवा’

किनवा
(फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को सफर के दौरान सुपर फूड परोसे जाने की तैयारी है। इस सुपरफूड का नाम है किनवा। वर्तमान में भी आईआरसीटीसी के पैकेज पर सफर करने वालों को किनवा के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम की तरफ से देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच संचालन किया जा रहा है। ट्रेन में सेवा-सत्कार और खानपान को लेकर यात्रियों का फीडबैक सकारात्मक है। अब आईआरसीटीसी की ओर से ट्रेन के यात्रियों को सुपरफूड किनवा ब्रेकफास्ट व शाम की चाय के साथ दिया जाएगा। इसे लेकर अंतिम फैसला जल्द होगा।

यह भी पढ़ें- अब 14 से लखनऊ-नई दिल्‍ली के बीच दौड़ेगी तेजस, जानें क्‍या होगा किराया

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि वर्तमान में गोवा, भारत दर्शन या आईआरसीटीसी की ओर से चलाए जा रहे पैकेज के तहत जो पर्यटक सफर कर रहे हैं, उन्हें सुपरफूड किनवा के पैकेट दिए जा रहे हैं।

साथ ही बताया कि यह सुपरफूड विटामिन, खनिज और फाइबर से भरपूर होता है। सबसे खास बात ये है कि डायबिटीज रोगियों के लिए किनवा बेहद लाभकारी है।

यह भी पढ़ें- रेलवे का ऐलान, ट्रेन में यात्रा करने के लिए महिलाओं को हर हाल में मिलेगी कंफर्म सीट