सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, दो डिब्बे जलकर खाक

सहारनपुर दिल्ली पैसेंजर

आरयू वेब टीम। मेरठ में दौराला रेलवे स्टेशन पर शनिवार सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली एक पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बों में भीषण आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई, हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची राहत बचाव टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि संभवत आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी, लेकिन ट्रेन के दौराला स्टेशन पर खड़े होने की वजह से आग पर काबू पा लिया गया और सभी यात्रियों को समय रहते डिब्बों से बाहर निकाल लिया, जिसकी वजह से किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है और सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

पुलिस के मुताबिक सहारनपुर पैसेंजर दौराला स्टेशन पर आज सुबह सात बजकर दस मिनट पर पहुंचनी थी और आम तौर पर दैनिक यात्री स्टेशन पर मौजूद थे। स्टेशन पर पहुंचते ही अचानक ट्रेन के दो डिब्बों में धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत दोनों आग प्रभावित डिब्बों से यात्रियों को बाहर निकल वाने का काम किया। मौके पर हालांकि भगदड़ जैसे हालात बन गये, लेकिन तमाम यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

यह भी पढ़ें- विभूति खंड में ट्रेन से कटकर प्रेमी युगल ने दी जान, मई में होनी थी युवती की शादी

बताया गया है कि तेज हवा के कारण आग बुझाने के काम में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके कारण मेरठ सहारनपुर रेलवे रूट प्रभावित हो गया और कई महत्वपूर्ण ट्रेनें प्रभावित रही। इनमें दिल्ली देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस और नौचंदी एक्सप्रेस आदि गाड़ियां शामिल रहीं।

यह भी पढ़ें- बर्निंग ट्रेन बनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, AC के दो कोच में आग से दहशत, खिड़कियों से कूदे यात्री