सैयदराजा में बोले महेंद्र पांडेय, गंगा को साफ करने में जी जान से जुटे हैं प्रधानमंत्री, विपक्ष पर भी साधा निशाना

गंगा को साफ
जनसभा को संबोधित करते महेंद्र पांडेय।

आरयू ब्‍यूरो, वाराणसी/लखनऊ। गंगा साफ करने के लिए नालों को बंद कर दिया गया है। गंगा के किनारे बसे गांवों में शौचालय उपलब्ध कराए जा रहे हैं। गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाया जा रहा है। मोदी जी ने गंगा को साफ करने का जो प्रण लिया है वह उसे जी जान से पूरा करने में जुटे हैं।

ये बातें मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने सैयदराजा के खरखोलिया व अन्‍य जगाहों पर जनचौपाल के दौरान कहीं। गंगा के किनारे के गांवों में जनसभाएं करते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि आप लोगों के सामने जो भी समस्याएं हैं, उनको दूर किया जा रहा है। आने वाले समय में यहां पर गंगा की कटान को बंद कर दिया जाएगा। साथ ही 80 फीट ऊंची निषादराज की मूर्ति भी बनने जा रही है।

यह भी पढ़ें- गांधी और अंबेडकर के बाद मोदी हैं दलितों के सबसे बड़े चिंतक: महेंद्र पांडेय

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए महेंद्र पाण्डेय ने कहा कि वोट कटवा लोगों से सावधान रहिए, हमारे साथ में सभी पिछड़ी जातियां है। निषाद पार्टी का हम लोगों को साथ मिला है और संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद को हमारी पार्टी ने प्रत्याशी भी बनाया है। संत कबीरनगर की सीट से वह चुनाव लड़ रहे हैं और वह चुनाव जीतकर आ रहे हैं।

वहीं गठबंधन पर हमला बोलते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष नक कहा कि दो प्रबल विरोधी दल भ्रष्टाचार से बचने के लिए एक हो गये है, जनता इन्हें करारा जबाव देगी। सपा और बसपा की सरकारें प्रदेश में लूट के अड्डो के रूप में याद की जाती हैं, लेकिन अब दरकी हुई राजनीतिक जमीन सहेजने के लिए रोजा इफ्तार में टोपियां बदलने वाले सपा-बसपा व कांग्रेस के लोग मंदिरों की घंटियां बजा रहे है।

यह भी पढ़ें- अब अखिलेश-मुलायम नहीं भाजपा का गढ़ है इटावा: महेंद्र पांडेय

हमला जारी रखते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि सपा का लूट, फिरौती, सत्ता संरक्षित अपराध, अबैध कब्जे और अवैध खनन ही इतिहास रहा है। अखिलेश यादव ने जैसे काम किए वह किसी पाप से कम नहीं है। जबकि मायावती को दलित और गरीब प्रिय नहीं है, बल्कि उन्हें दौलत प्रिय है और मोदी जी को गरीब प्रिय है जिनके पैर धुलकर वह सेवा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- काशी विश्‍वनाथ कॉरिडोर की नींव रखकर बोले मोदी, चारो तरफ से दीवारों में घिरे भोले बाबा की आज है मुक्ति का पर्व