UP: वोटिंग से पहले मतदाताओं की उंगली पर जबरन लगाई स्‍याही, आरोप बीजेपी वालों ने 500 रुपये देकर कहा, आप नहीं डाल सकते वोट

चंदौली
मतदाताओं की उंगली पर लगी स्या‍ही और 500 के नोट। फोटो साभार (एएनआइ।)

आरयू संवाददाता, 

चंदौली। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से एक दिन पहले यूपी में चंदौली के मतदाताओं की उंगुलियों पर जबरन स्याही लगाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संसदीय सीट के तहत पड़ने वाले तारा जीवनपुर गांव के लोगों का कहना है कि मतदान से एक दिन पहले उनकी उंगलियों पर जबरन स्याही लगा दी गई, साथ ही उन्हें 500 रुपये दिए गए हैं।

गांव के लोगों ने बताया कि ऐसा करने वाले उनके गांव के रहने वाले ही तीन लोग थे। उन्होंने कहा, ‘वे लोग भाजपा के थे। उन्होंने हमसे पूछा कि क्या हम पार्टी के लिए वोट डालेंगे? उसके बाद हमसे कहा कि अब आप वोट नहीं डाल सकते। इस बारे में किसी को बताना नहीं।’

यह भी पढ़ें- अंतिम चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान कल, 167 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला करेंगे 2.36 करोड़ मतदाता

चंदौली के एसडीएम कुमार हर्ष ने इस मामले पर कहा, ‘शिकायतकर्ता अभी पुलिस थाने में हैं। वे लोग जो शिकायत दर्ज कराते हैं, उसके मुताबिक हम लोग कार्रवाई करेंगे। वे अभी भी वोट डालने के योग्य हैं, क्योंकि चुनाव तब शुरू नहीं हुए थे। उन्हें अपनी एफआइआर में लिखवाना होगा कि उनके उंगलियों पर जबरन स्याही लगाई गई है।

न्यूज एजेंसी ने इन मतदाताओं की उंगुलियों पर लगी स्याही वाली तस्वीरें जारी की हैं। इन लोगों ने अपने हाथ में उन्हें कथित तौर पर दिए गए नोटों पकड़ रखे हैं और उनकी उंगलियों पर स्याही लगी हुई है।

यह भी पढ़ें- सातवें चरण में यूपी के मैदान में हैं आपराधिक छवि के 26 प्रतिशत उम्‍मीदवार, ADR ने जारी की रिपोर्ट, जानें कुछ खास बातें

मालूम हो कि  लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर आज होने वाले मतदान में प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गजों का सियासी भविष्य तय होगा। इस चरण में वाराणसी के अलावा गाजीपुर, मिर्जापुर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, चंदौली और रॉबट्र्सगंज सीटों के लिये मतदान शुरू हो चुका है। इस चरण में कुल 167 प्रत्याशी मैदान में हैं। सातवें चरण में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा (गाजीपुर), अनुप्रिया पटेल (मिर्जापुर), प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय (चंदौली), पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री आर.पी.एन. सिंह (कुशीनगर) जैसी सियासी हस्तियों का भाग्य तय होगा।

यह भी पढ़ें- #LokSabhaElections2019: यूपी में सातों चरण में होगा मतदान, देखें किस शहर में कब होगी वोटिंग