सपा के राज्‍यसभा उम्‍मीदवारों को नहीं देंगी पल्लवी पटेल वोट, प्रत्‍याशियों को बताया PDA के साथ धोखा

पल्लवी पटेल

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सपा विधायक और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर नाराजगी जताते हुए वोट नहीं देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा, दलित अल्पसंख्यक समाज को प्रतिनिधित्व नहीं मिला। ये पीडीए के साथ धोखा है। पल्लवी पटेल ने कहा कि सपा को पिछडा, दलित और अल्पसंख्यक समाज के लोग वोट करते है, लेकिन राज्यसभा के उम्मीदवारों में पीडीए के लोग शामिल नहीं हैं। मैं इसमें शामिल नहीं हूं।

आज मीडिया से बात करते हुए पल्लवी पटेल ने कहा कि मुसलमान समाज के लोग भाजपा के खिलाफ लड़ाई में अखिलेश यादव के साथ सबसे व ईमानदारी के साथ खड़े हैं। उम्मीदवारों में मुस्लिम प्रत्याशी न होना उनके साथ धोखा है। पल्लवी ने कहा कि उम्मीदवारों की घोषणा में उनकी राय नहीं ली गई है।

यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: जया बच्चन-आलोक रंजन सहित सपा के तीनों उम्मीदवार ने किया नामांकन

उन्होंने राज्यसभा चुनाव में सपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट न करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मैं इस धोखाधडी में शामिल नहीं हूं। वहीं विधायक ने जया बच्चन को उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा कि क्या पिछड़े समाज की कोई महिला प्रत्याशी नहीं हो सकती थी।

बता दें कि पल्लवी पटेल केशव प्रसाद मौर्या को उनके ही घर में हराकर विधायक बनीं। सिराथू विधानसभा से विधायक हैं। सपा और पना दल कमेरावादी के गठबंधन पर पल्लवी पटेल चुनाव लड़ी थीं।

यह भी पढ़ें- विधानसभा पर प्रदर्शन कर पल्लवी पटेल ने कहा, 48 घंटे में किसानों को नहीं छोड़ा तो पूर्वांचल में होगा आंदोलन