यूपी की इन तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल कमेरावादी

अपना दल कमेरावादी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव आने से पहले एक बार फिर सपा की सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) ने बागी रूख अख्तियार करते हुए सपा को झटका दिया है। अपना दल ने यूपी की तीन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। इसकी घोषणा खुद पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बुधवार को की है।

कृष्णा पटेल ने फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी लोकसभा सीट से प्रत्याशी उतारने की घोषणा की। अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि हम लंबे समय से इंडिया गठबंधन के साथी हैं। इंडिया गठबंधन की हर मीटिंग में हम शामिल रहे हैं। पार्टी ने तीन सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें- सपा के राज्‍यसभा उम्‍मीदवारों को नहीं देंगी पल्लवी पटेल वोट, प्रत्‍याशियों को बताया PDA के साथ धोखा

अपना दल की नेता पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी से विधायक हैं। पल्लवी समाजवादी पार्टी के सिंबल से सिराथू कौशांबी सीट से विधायक हैं। उन्होंने राज्यसभा चुनाव में सपा से बगावत की थी। उन्होंने पार्टी द्वारा घोषित किए गए उम्मीदवारों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि इनमें पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों) की अनदेखी की गई है। इसके बाद से ही उनके सुर बगावती रहे और अब उन्होंने सपा से अलग हटकर लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है।

यह भी पढ़ें- सपा राष्ट्रीय महासचिव सलीम इकबाल ने इस्तीफा दे अखिलेश पर लगाया मुसलमानों की उपेक्षा का आरोप, पूछा आप भाजपा से अलग कैसे