अपना दल कमेरावादी ने लिया यूटर्न, घोषित सीटों की सूची ली वापस

अपना दल कमेरावादी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर अपना दल (कमेरावादी) ने तीन ही दिन पहले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। जिसके बाद शनिवार को यू-टर्न लेते हुए अपना दल ने उतारे गए अपने उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के साथ ही घोषित सीटों की सूची अग्रिम सूचना तक निरस्त कर दी है।

कृष्णा पटेल व पल्‍लवी पटेल ने मिर्जापुर, फूलपुर और कौशांबी सीट पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था। वहीं अब अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने लोकसभा की तीन सीटों पर चुनाव लड़ने के फैसले को शनिवार को स्थगित कर दिया है।

अपना दल ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि, उन्होंने इंडिया गठबंधन के तहत अपने स्तर से ही तीन सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। जारी किए गए बयान में सीटों की सूची को अग्रिम सूचना तक निरस्त करने की बात कही गई है साथ ही कहा है कि शीघ्र ही संशोधित नई सूची जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें- यूपी की इन तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल कमेरावादी

बता दें कि अभी हाल ही में सपा का गठबंधन पल्लवी पटेल की पार्टी समाजवादी पार्टी और पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी) के बीच अब कोई गठबंधन नहीं है। 2022 के चुनाव तक ही गठबंधन था, 2024 में कोई नहीं गठबंधन नहीं है। इससे पहले भी सपा के कई साथी उन्हें छोड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें- विधानसभा पर प्रदर्शन कर पल्लवी पटेल ने कहा, 48 घंटे में किसानों को नहीं छोड़ा तो पूर्वांचल में होगा आंदोलन