शोपियां में सुरक्षाबलों ने जैश के दो आतंकियों को किया ढेर

उत्तरी कश्मीर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। सुरक्षाबलों ने शोपियां के कैपरिन इलाके में शुक्रवार सुबह आतंकियों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों को इस इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना पर ही सुरक्षाबल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने जवानों पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए।

मिली जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर में मरने वालों में एक आतंकी पाकिस्तानी था। पाकिस्तानी आतंकी की पहचान कामरान भाई उर्फ हनीस के रूप में हुई है। वो जैश-ए-मोहम्मद का सक्रिय सदस्य था और कुलगाम इलाके में दहशत फैलाने के लिए कश्मीर में दाखिल हुआ था। दूसरे आतंकी की पहचान नहीं हुई है। दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य बताए जा रहे हैं।

सुरक्षाबलों को इस इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। कश्मीर के एडीजीपी ने बताया कि इस एनकाउंटर में जैश ए मोहम्मद का आतंकी ढेर कर दिया गया है। मारे गए आतंकी की पहचान कामरान भाई उर्फ हनीस के तौर पर हुई है, जो कुलगाम-शोपियां इलाके में सक्रिय था।

यह भी पढ़ें- JK: बारामूला में जैश के तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर, पुलिसकर्मी शहीद

इससे पहले एक नवंबर को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और अनंतनाग जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ की घटनाएं सामने आईं थीं। इन दोनों जगहों पर हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया था। जानकारी के मुताबिक इस साल अक्टूबर तक 176 आतंकी मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सेना के कैंप पर आतंकी हमले में तीन जवान शहीद, पांच घायल, हमलावर दोनों आतंकवादी भी ढेर