MCD चुनाव के लिए दस गारंटी जारी कर केजरीवाल ने कहा, हम पूरे करेंगे ये वादे

एमसीडी चुनाव
गारंटी जारी करते अरविंद केजरीवाल।

आरयू वेब टीम। एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ‘केजरीवाल की दस गारंटी’ लॉन्च किया है। इससे पहले सीएम ने कहा कि हम जो कहते है वो करते है, हम फेविकॅाल की जोड़ की तरह हैं जो टूटते नहीं दूसरी पार्टी वाले वचन पत्र जारी करते है, लेकिन इनकी नियत साफ नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मुझे गाली देने के अलावा एमसीडी को एक पैसा नहीं दिया।

केजरीवाल ने कहा कि भष्ट्राचार करते है ये लोग और जेल भेजते है सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को दिल्ली सरकार के काम रोकने में और दिल्ली वासियों की हालात खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सीएम ने कहा कि इन्होंने कहां था कुड़े के पहाड़ खत्म कर देंगे, और हर गली दिल्ली की कचरे मुक्त होगी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। ये सारे वादे झुठे करते है, सारे मार्केट में कुड़ा भरा पड़ा है।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल का मोदी पर निशाना, जनता को क्‍यों नहीं मिलनी चाहिए, मुफ्त शिक्षा, इलाज व बिजली

आप नेता ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि केंद्र सरकार कहती है कि राज्य सरकार हमें पैसा नहीं देती, ये कहते हुए भी इनको शर्म नहीं आती है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी चुनाव का इंतजार चल रहा है। हम जो कहते हैं वो करते हैं। ये गारंटी जो हम देते हैं वो कभी टूटती नहीं है। फेवीकोल की तरह है हमारी गारंटी। बाकी लोगों नाम बदलते रहते हैं। नतीजे आने के अगले दिन ही अपना मैनिफ़ेस्टों फाड़ के फेंक देते हैं।

ये हैं आप की गांरटियां

दिल्ली को सुंदर बनाएंगे

तीनों कूड़े के पहाड़ों को खत्म करेंगेए, भष्ट्राचार मुक्त एमसीडी होगी

पार्किंग की समस्याओं को मुक्ति दिलाएंगे

आवार पशुओं से दिल्ली को मुक्ति दिलवाएंगे

नगर निगम की गलियों को सही करवाएंगे

नगर निगम स्कूल और अस्पताल ठीक करवाएंगे

नगर निगम के सारे पार्क को शानदार बनाएंगे

सारे कच्चे कर्मचारी को पक्का किया जाएगा,

व्यापारियों के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान बनाएंगे

रेडी – पटरी वालों को वैंनिंग जोन बनाएंगे, उनको भी भष्ट्राचार से मुक्त बनाएंगे।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली के सीएम की मोदी सरकार को चुनौती, केजरीवाल आतंकवादी या भ्रष्ट है तो गिरफ्तार करो ना