सामाजिक संरचना को कमजोर करने का प्रयास कर रहे आतंकवाद और उग्रवाद: मोदी

अंगदान
(फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 38वीं बार देश की जनता से ‘मन की बात’ करते हुए कई अहम मुद्दों पर बात की। पीएम ने कहा कि आतंकवाद ने आज विश्‍व में भयंकर रूप ले लिया है। उन्‍होंने कहा कि नौ साल पहले आज ही के दिन 26/11 को आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला बोल दिया था। देश उन बहादुर नागरिकों, पुलिसकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों और उन सभी लोगों का स्मरण करता है, उनको नमन करता है जिन्होंने अपनी जान गंवाई। यह देश कभी उनके बलिदान को नहीं भूल सकता।

मोदी ने कहा कि आतंकवाद ने मानवता को ललकारा है, चुनौती दी है और यह मानवीय शक्तियों को नष्ट करने पर तुला हुआ है। पीएम ने कहा कि भगवान बुद्ध, भगवान महावीर, गुरु नानक, महात्मा गांधी…. ये उनकी ही धरती है, जिसने अहिंसा और प्रेम का संदेश दुनिया को दिया है। आतंकवाद और उग्रवाद, हमारी सामाजिक संरचना को कमजोर कर, उन्हें छिन्न-भिन्न करने का नापाक प्रयास करते हैं और इसीलिए मानवतावादी शक्तियों का अधिक जागरूक होना समय की मांग है।

यह भी पढ़ें- मन की बात’ की बात में बोले मोदी, संप्रदाय, धर्म, आस्‍था या व्‍यक्ति के नाम पर हिंसा की इजाजत नहीं

ऐसे में विश्व की सभी मानवतावादी शक्तियों को एकजुट होकर आतंकवाद को पराजित करना ही होगा। भारत तो गत 40 वर्षों से आतंकवाद के कारण बहुत कुछ झेल रहे हैं। हमारे हजारों निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई है, लेकिन कुछ वर्ष पहले, भारत जब दुनिया के सामने आतंकवाद तथा उसके भयावह संकट की चर्चा करता था तो दुनिया में कई लोग इसको गंभीरता से लेने के लिए तैयार नहीं थे।

उन्‍होंने ने आगे कहा कि जब आज, आतंकवाद उनके अपने दरवाज़ों पर दस्तक दे रहा है तब, दुनिया की हर सरकार, मानवतावाद में विश्वास करने वाले, लोकतंत्र में भरोसा करने वाली सरकारें आतंकवाद को एक बहुत बड़ी चुनौती के रूप में देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें- मन की बात में बोले मोदी, VIP की जगह EPI कल्‍चर का बढ़े महत्‍व

मालूम हो कि मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब मुम्बई पर आतंकी हमले के सरगना एवं जमात उद दावा के प्रमुख को पाकिस्तान में नजरबंदी से रिहा कर दिया गया। भारत ने इस पर तीखी प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए कहा था कि यह आतंकवाद को ‘मुख्यधारा में लाने का पाक का प्रयास है और आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया के सामने भारत का असली चेहरा सामने आ गया है। इसके अलावा मोदी ने बच्चों की शिक्षा से लेकर स्वच्छता और कई अहम मुद्दों पर भी जिक्र किया।

यह भी पढ़ें- मोदी ने कि मन की बात, कहा इसरो ने बढ़ाया देश का गौरव