सीएम, डिप्‍टी सीएम नहीं बचा सकें क्षेत्र, जीत के झूठे प्रचार से गुजरात चुनाव में फायदा लेना चाहती है बीजेपी: संजय सिंह

सीएम, डिप्टी सीएम नहीं बचा सकें क्षेत्र
प्रेसवार्ता में संजय सिंह, वैभव महेश्वरी, संयोजिका बृज कुमारी। (फोटो आरयू)

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। दिल्‍ली की सत्‍ताधारी पार्टी आप ने उत्‍तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में 41 सीटों पर उपस्थिति दर्ज करा कर उत्तर प्रदेश की राजनीति में जोरदार दस्तक दे दी है। आप के हजरतगंज क्षेत्र में स्थित प्रदेश कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर यह बाते आप के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता संजय सिंह ने मीडिया से कही।

संजय सिंह ने चुनाव में पैसा और पॉवर इस्‍तेमाल करने वाली पार्टियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने बिना खर्च और साधन के निकाय चुनाव को जनता के जमीनी मुद्दों को लिए लड़ा था। जिसमें उत्‍तर प्रदेश की जनता ने आप का वेलकम करते हुए 41 सीटें जीता दी। आप की इस जीत से अब लोग को आश्‍चर्य हो रहा है।

यह भी पढ़ें- राज्‍य निर्वाचन आयोग से आप ने की मांग चुनाव परिणाम से पहले पूरी हो वोटर लिस्‍ट के गड़बड़ियों की जांच

संजय सिंह ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा जिस तरह से 14 नगर निगमों में अपनी जीत को पेश कर रही है वो सिर्फ सिक्‍के का एक पहलू भर है। इससे अलग अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो बहुत कम समय में भाजपा ने प्रदेश में अपना काफी हद तक आधार खो दिया है। शहरी क्षेत्रों में जहां बीजेपी के वोट काफी कम हुए हैं। वहीं उत्‍तर प्रदेश में नगर पंचायत और नगर पालिका में हजारों की संख्या में निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत ने भाजपा का लगभग पत्ता साफ कर दिया।

भाजपा के नेता अपनी हार को बेशर्मी से जीत बताने में लगे हुए हैं, जबकि सच्‍चाई ये है कि मुख्‍यमंत्री होने के बाद भी योगी आदित्‍यनाथ अपने ही बूथ पर भाजपा को जीत नहीं दिला सकें हैं। उनके बूथ पर भाजपा की जगह निर्दलीय महिला प्रत्याशी ने विजय प्राप्त कर योगी की उनके ही क्षेत्र में लोकप्रियता और विश्‍वसनीयता को सबके सामने ला दिया। इतना ही नहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अपने क्षेत्र में भाजपा सभी सीटों पर भी हार गई, लेकिन इसपर बीजेपी कुछ नहीं बोल रही है।

राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि सच तो यह है कि भाजपा इस कथित जीत का देशभर में झूठा प्रचार करके भाजपा गुजरात के चुनाव में फायदा लेना चाहती है, क्योंकि जनता को बताने के लिए ना तो उसके पास कोई गुजरात मॉडल है, और न ही जनहित का कोई अच्‍छा काम।

यह भी पढ़ें- उत्‍तर प्रदेश निकाय चुनाव में ताल ठोकेगी आप, गिनाएं वादे

वोटर लिस्‍ट घोटाले और ईवीएम की गड़बड़ी को ठंडे बस्‍ते में नहीं जाने देगी आप

वहीं 41 सीटों के जीतने की बात पर प्रदेश प्रवक्‍ता वैभव महेश्‍वरी ने कहा कि अन्‍य पार्टियां प्रदेश में जाति-धर्म पैसे और पॉवर के दम पर नगर निकाय का चुनाव लड़ी थी ये बात किसी से छिपी नहीं हैं। जबकि आप ने सिर्फ जनहित की बात उठाई थी।

इसके साथ ही वैभव महेश्‍वरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में बीजेपी की जीत में ईवीएम में गड़बड़ियों का बड़ा हाथ है, साथ ही वोटर लिस्ट में लाखों नाम गायब होने से भी भाजपा को ही मदद मिली है। आप वोटर लिस्ट घोटाले और ईवीएम की गड़बड़ियों को ठंडे बस्ते में नहीं जाने देगी और देश व जनहित में इसके खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी। प्रेस कांफ्रेंस में अवध जोन की संयोजिका बृज कुमारी भी मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें- आप मेयर पद की उम्‍मीदवार होंगी प्रियंका माहेश्वरी, 19 पार्षद प्रत्‍याशियों के नाम भी घोषित