J-K: आतंकियों ने किया पुलवामा-अनंतनाग में हमला, दो जवान शहीद, 14 घायल

पुलवामा-अनंतनाग
मौके पर मौजूद सुरक्षाबल। फोटो साभार (एएनआइ)

आरयू वेब टीम। 

एक बार फिर आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर को निशाना बनाया है। मंगलवार को तड़के आतंकियों ने पुलवामा के कोर्ट कॉम्प्लेक्स में पुलिस गार्ड पोस्ट पर हमला किया। हमले में के दो जवानों के शहीद होने, जबकि मुठभेड़ के दौरान तीन जवानों के घायल होने की सूचना है। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- J-K: सुरक्षाबलों ने माछिल में धुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, मार गिराए तीन आतंकी

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार हमले के बाद आतंकवादी शहीद जवानों की राइफल लूटकर फरार हो गए। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया है।

दूसरी ओर करीब तीन बजे भोर में अनंतनाग में सीआरपीएफ की पोस्ट पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया। इसमें सीआरपीएफ के 11 जवान घायल हो गए हैं। हालांकि पुलिसकर्मियों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। साथ ही जिस जगह पर हमला हुआ, उसे खाली करा लिया गया है।

यह भी पढ़ें- JK: आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़, एक नागरिक की मौत, तीन जवान घायल

पुलिस का कहना है कि घायल जवानों का इलाज जारी है। घायल जवानों की पहचान पांडा राम, बूटा सिंह, सुभाष, विजय कुमार, नरवीर सिंह, जीत राम, मनबिंदर, रामधन, हरिशंकर, पूरन चन्द्रा, एजाज अहमद के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू–कश्‍मीर में फिर आतं‍की हमला, दो जवान शहीद, जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर