आरयू वेब टीम।
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में देर रात शुरू हुई सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में आज एक नागरिक की मौत के साथ ही तीन जवान घायल हो गए हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने जिले के खुदवानी क्षेत्र में कल रात घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज तड़के सुरक्षाबलों तथा आंतकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी, जिसमें सुरक्षाबल के तीन जवान घायल हो गए। सुरक्षाबल के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि खुडवानी इलाके के वानी मोहल्ला में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सेना के राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी की टीम ने घेराबंदी की। माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकी घिरे हो सकते हैं।
घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। मुठभेड़ के दौरान स्थानीय नागरिक सुरक्षाबलों पर पथराव करने लगे जिससे दोनों के बीच झड़प भी हुई।
यह भी पढ़ें- JK: हाजिन में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
इस झड़प में कुछ नागरिक घायल हो गए। वहीं अधिकारियों ने यह भी बताया कि 25 वर्षीय एक युवक की अस्पताल में मौत हो गयी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि युवक घायल कैसे हुआ था।
मालूम हो कि दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के कंगन इलाके में बीते शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। उसके पास से एक एके-47 राइफल, एसएलआर और गोला बारूद बरामद किया गया था। मारा गया आतंकी हिजबुल से जुड़ा था, जिसकी शिनाख्त मुसाविर हसन वानी के रूप में हुई थी।
यह भी पढ़ें- JK: आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को BSF ने किया नाकाम